जनपद में 1730 मैट्रिक टन खाद सहकारी समितियों को आवंटित

Uncategorized

उर्वरक वितरण सूची -1

उर्वरक वितरण सूची –2

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने 494 मैट्रिक टन यूरिया व 1236 मैट्रिक टन एन0पी0 (20:20: 0) का विकासखण्ड वार/समितिवार आवंटन स्वीकृत कर दिया है। सभी सचिव/प्रबंधक निदेशक, सहकारी समितियों को अवगत करा दिया गया है।

जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि अपने विकासखण्ड से सम्बंधित समितियों के उर्वरक आवंटन के अनुसार गुडफार पेमेन्ट की चेकें पी0सी0एफ0 को उपलब्ध कराकर आपूर्ति सुनिश्चित करायें तथा आपूर्ति की स्थिति से भी नियमित रूप से अवगत करायें।

वहीं जिलाधिकारी ने निर्देश दिये हैं कि सम्बंधित अधिकारी अपने विकासखण्ड स्थित समस्त उर्वरक विक्री केन्द्रों का प्रत्येक दिन भ्रमण करें एवं उर्वरक वितरण समिति के सदस्यों को ही जोतवही के आधार पर ऋण पर पात्र कृषकों को कराना सुनिश्चित करेंगे। जिसकी रिपोर्ट प्रतिदिन उपलब्ध करायें। कुल 70 विक्रीकेन्द्रों को 494 मीट्रिक टन यूरिया व 1236 मीट्रिक टन एन.पी. आवंटित की गयी है।