एकता व विकास के लिये चुना राजनीति का रास्ता: जमालुद्दीन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी के भोजपुर विधान सभा क्षेत्र से प्रत्याशी जमालुद्दीन सिद्दीकी ने आज यहां कहा कि वह केवल क्षेत्र में हिंदू-मुस्लिम एकता व विकास के लिये राजनीति में उतरे हैं। श्री सिद्दीकी का परिवार इस क्षे़त्र का लम्बे समय से राजनैतिक प्रतिनिधित्व कराता आ रहा है।

पूर्व में कमालगंज के नाम से जानी वाली विधानसभा क्षेत्र को नाम नये परिसीमन में भले ही कमालगंज से भोजपुर हो गया हो पर यहां अभी पूर्व विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी व उनके परिवार की लोकप्रियता कम नहीं हुई है। लगातार दो बार इसी क्षेत्र से विधायक चुने जा चुके जमालुद्दीन सिद्दीकी एक बार फिर समाजवादी पार्टी से चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि उन्होंने केवल क्षेत्र के प्राचीन हिंदू मुस्लिम एकता की रवायत को हमेशा कायम रखा। अगर कभी जरूरत पड़ी तो अपनी इस बात को सिद्ध करने के लिये मुस्लिम भाइयों की बुराई लेकर भी अपना रास्ता नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा उन्होंने कहा विकास उनकी प्राथमिकता की सूची में हमेशा अव्वल रहा। कभी विधायक निधि को किसी निजी स्वार्थ के लिये पैसा लेकर किसी स्कूल को देने जैसी बात सोची तक नहीं। उन्होंने कहा किय यदि वह जीते इस बार संपर्क मार्गों व विद्युतीकरण पर विशेष जोर देंगे। उन्होंने बताया कि क्षैत्र में जनसमर्थन से उनको अपनी जीत स्पष्ट नजर आ रही है।