नबावगंज व मोहम्मदाबाद डिप्टी बीएसए के सुपुर्द

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत प्रसाद पटेल ने खण्ड शिक्षा अधिकारियों के स्थानांतरण के क्रम में विकासखण्ड नबावगंज व मोहम्मदाबाद का चार्ज उप बेसिक शिक्षा अधिकारी जगरूपसिंह शंखवार को सौंप दिया है। रिक्त चल रहे विकासखण्ड बढ़पुर का चार्ज प्रवीन शुक्ला को सौंपा गया है।

शमशाबाद में ज्ञान प्रकाश अवस्थी, कायमगंज में संजय पटेल, राजेपुर में सुमित वर्मा व कमालगंज एवं नगर क्षेत्र में जेपी पाल को यथावत रखा गया है।