आरोपियों को छुड़ाने को लेकर विवाद: कोतवाली पर पथराव के बाद फायरिंग

Uncategorized

मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद): सपा की बाजार बंदी के दिन हुए विवाद के बाद से ही चली आ रही तनावपूर्ण स्थिति बुधवार को उस समय बिस्फोटक हो गयी जब पुलिस ने एक पक्ष की शिकायत पर दो आरोपियों को उनके घरों से उठाकर थाने में बंद कर दिया। आरोपियों के पक्ष में भीड़ ने बरेली इटावा हाइवे पर जाम लगा दिया। लगभग एक घंटे तक चले जाम के बाद पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों के दबाव में आरोपियों को थाने से छोड़ दिया। इससे नाराज दूसरे पक्ष के लोगों ने निकलकर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के दौरान पथराव के बाद फायरिंग शुरू हो गयी।  कस्बे में दूर दूर तक फायरिंग की आवाजें साफ सुनाई दे रहीं थी जिससे अफरा तफरी का माहौल रहा।

विगत 20 सितम्बर गुरुवार को सपा की बाजारबंदी के दौरान सपाइयों के साथ मौजूद कुछ वांछित अपराधियों ने दुकानदारों के साथ मारपीट कर दी थी। जिसके विरोध में व्यापारियों ने पुलिस में तहरीर भी दी थी। बाजार बंदी के दौरान सपाइयों की भीड़ और सत्तापक्ष के दबाव के चलते आरोपियों के विरुद्व कोई कार्यवाही न होने के चलते कस्बे में स्थिति तनावपूर्ण चल रही है। मंगलवार को गणपति प्रतिमा विसर्जन यात्रा के दौरान भी विवाद में फायरिंग की घटना हुई थी। इसके बावजूद स्थानीय पुलिस कानों में तेल डाले और हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। बुधवार को सपा समर्थित एक पक्ष की ओर से दो युवकों के विरुद्व उनके घर में घुसकर चोरी करने की तहरीर पुलिस को दी गयी। पुलिस ने सत्ता पक्ष के दबाव में आरोपियों को उनके घरों से उठाकर थाने में बंद कर दिया। आरोपी युवकों की गिरफ्तारी के दौरान जब ग्रामीणों ने उनकी गिरफ्तारी का विरोध किया तो दूसरे पक्ष ने फायरिंग कर दी। इससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गयी। पुलिस वस्तुस्थिति से बेपरवाह थाने में बैठी रही। उधर आक्रोषित ग्रामीणों ने कस्बे से गुजर रहे बरेली इटावा स्टेट हाइवे पर कोतवाली के सामने जाम लगा दिया। देखते ही देखते कोतवाली के सामने भीड़ जमा हो गयी। घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे। एएसपी के कोतवाली पहुंचते ही ग्रामीणों ने चारो ओर से कोतवाली घेर ली। ग्रामीणों के दबाव को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने पकड़े गये दोनो आरोपियों को इस शर्त के साथ रिहा कर दिया कि जांच के दौरान जरूरत पड़ने पर वह पुलिस की पूछताछ के लिए उपलब्ध रहेंगे। परन्तु इससे सपा समर्थित दूसरा पक्ष उग्र हो गया और उसने आरोपियों के समर्थकों पर हमला बोल दिया। इस दौरान पथराव के बाद फायरिंग शुरू हो गयी व तेजाब की बोतलें भी फेंकी गयीं।

लगभग एक घंटे तक चली पत्थरबाजी और फायरिंग के बाद पहुंची कई थानों की पुलिस ने जैसे तैसे स्थिति पर काबू पा लिया है। मुख्य मार्ग पर दूर तक ईंट पत्थरों का ढेर है। मुख्य बाजार में डर की बजह से सन्नाटा है व पुलिस गलियों में गश्त कर रही है। स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है।

पुलिस ने दो लोगों को फायरिंग व बलबे के आरोप में गिरफ्तार किया है। उपद्रवियों की धर पकड़ का अभियान शुरू हो गया है।