तहबजारी की वसूली को लेकर मारपीट, गुस्साये चालक ने लगाया जाम

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के जसमई चौराहे पर कायमगंज के ग्राम ज्यौना निवासी डीसीएम चालक सुरेन्द्र शाक्य पुत्र नेकसे से तहबजारी की वसूली को लेकर मारपीट हो गयी। गुस्साये चालक ने जसमई चौराहे पर जाम लगा दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक डीसीएम संख्या यूपी 76के 2899 के चालक सुरेन्द्र शाक्य लेकर बाईपास पर गोदाम में बीज लोड करने आ रहा था तभी जसमई चौराहे पर तहबजारी की वसूली कर रहे एक युवक ने ड्राइवर को गाड़ी खड़ी करने का इशारा किया। जिस पर चालक ने गाड़ी नहीं रोकी तो युवक ने डीसीएम में डन्डा मार दिया। जिससे गाड़ी पचक गयी। गाड़ी पचकने से गुस्साये ड्राइवर सुरेन्द्र शाक्य उतर कर आया और तहबजारी वसूली कर रहे युवक व चालक से मारपीट हो गयी। मारपीट होते देख तहबजारी करने वाले अन्य सहयोगी भी आ गये और उन्होंने चालक को जमकर धुन दिया। गुस्साये चालक ने डीसीएम सड़क पर खड़ी कर थाना मऊदरवाजा पुलिस को सूचना दी। मौके पर रायपुर चौकी इंचार्ज सुनील कुमार पहुंचे और चालक को थाने ले आये। चौकी इंचार्ज ने बताया कि चालक तहबजारी करने वाले लोगों के नाम नहीं बता पा रहा है। मामले की पूछताछ की जा रही है। चालक ने पूर्व प्रधान नूरपुर हरीसिंह के पुत्र अंशू ठाकुर, परवन यादव के अलावा एक अज्ञात के नाम तहरीर दी है।