महिला अत्याचार से हमें कोई फर्क नहीं: रामगोपाल

Uncategorized

Ramgopal Yadavनई दिल्ली: पूरा उत्तर प्रदेश महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध से कराह रहा है। लेकिन सूबे में जिसकी सरकार है उस समाजवादी पार्टी के मुखिया को मानों फर्क नहीं पड़ता। उनका यही कहना है कि वो पूरी तरह संवेदनशील है। तो दूसरी तरफ पार्टी के महासचिव और मुखिया मुलायम के भाई एक कदम और आगे बढ़ कर यहां तक कह जाते हैं कि उन्हें महिलाओं पर हो रहे अत्याचार से कोई फर्क नहीं पड़ता।

आईबीएन7 की रिपोर्टर ने जब पूछा कि उत्तर प्रदेश में माहौल किस कदर खराब हो गया है तो रामगोपाल ने पलट कर कहा कि आप ही जाकर वहां का माहौल ठीक कर दो। यही नहीं रामगोपाल मीडिया पर पक्षपात का आरोप भी लगा रहे हैं। रामगोपाल ने कहा कि यूपी में हो रहे रेप के मामलों से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है। मीडिया ही हमारे साथ पक्षपात करता है। दूसरे राज्यों में भी रेप की घटनाएं होती हैं। लेकिन मीडिया सिर्फ यूपी की ही खबर दिखाता है।

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सूबे में कानून और व्यवस्था की हालत बेहद खराब है। उन्होंने कहा कि एक परिवार पूरे राज्य को बरबाद कर रहा है। उधर मुख्तार अब्बास नकवी ने भी अखिलेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है। नकवी ने कहा कि जब से अखिलेश यादव की सरकार आई है, उत्तर प्रदेश की हालत बद से बदतर होती जा रही है। चौतरफा परेशानियां दिखाई पड़ रही है, बिजली का संकट, लॉ एंड ऑर्डर समस्या है। उत्तर प्रदेश के हालात को बेहतर बनाने की ज़रूरत है।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]