कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले बाबा रामदेव के आंदोलन में अन्ना हजारे शिरकत नहीं करेंगे। सूत्रों के मुताबिक अन्ना योग गुरु रामदेव के गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने से खफा हैं। बीते दिनों रामदेव ने भ्रष्टाचार के मामले में मोदी को क्लीन चिट दे दी थी। योग गुरु ने कहा था कि मोदी ने कुछ भी गलत नहीं किया है।
दूसरी तरफ गुरुवार से होने वाले अनशन की सारी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। रामदेव ने इसी तरह का आंदोलन पिछले साल भी किया था और उस दौरान पुलिसिया कार्रवाई के बाद इसे खत्म कर दिया गया था जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी।
गुरुवार को भारत छोड़ो आंदोलन की 70वीं वर्षगांठ है। इस आयोजन के लिए रामदेव के समर्थक दिल्ली में जुटने लगे हैं। रामदेव के यह आंदोलन ऐसे वक्त में हो रहा है जब समाजसेवी अन्ना हजारे ने भ्रष्टाचार के खिलाफ पिछले एक साल से चल रहे अपने आंदोलन को खत्म करने की घोषणा की।