नामांकन के फर्जीवाड़ा रोकने को जमा करें डिजिटल डाटा: डीएम

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी की अध्यक्षता में जीजीआईसी फतेहगढ़ में माध्यमिक शिक्षकों की एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि छात्रों के नामांकन में प्रधानाध्यापकों द्वारा किये जा रहे फर्जीबाड़े को रोकने के लिए सभी छात्रों के नामांकन के समय डिजिटल फोटो व नामों की सूची जमा करायी जाये।

जिलाधिकारी ने सभी माध्यमिक शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों की बैठक में कहा कि पता चला है कि कुछ स्कूलों में बच्चे मात्र 50 होते हैं लेकिन नामांकन 100 दिखाये जाते हैं। जिसके फर्जीबाड़े को रोकने के लिए जरूरी है कि उन सभी छात्रों के डिजिटल फोटो व अन्य डाटा को डीआईओएस कार्यालय में जमा कराये जायें। जिससे इस पर रोक लग सके।

वहीं डीआईओएस नंदलाल यादव ने कहा कि विद्याधन छात्राओं को दिलाना हमारा कर्तव्य है। हमारा कर्तव्य है कि सभी पात्र छात्र छात्राओं को बजीफा मिल जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों में लैब नहीं है उनमें तत्काल लैब की व्यवस्था की जाये। मिड डे मील की समुचित व्यवस्था रखी जाये। जिन विद्यालयों में गैस सिलेण्डर अभी तक नहीं खरीदे गये हैं उनमें गैस सिलेण्डर को खरीदकर मिड डे मील शुरू कराया जाये। छात्रों के डिजिटल डाटा के लिए सभी स्कूलों में कम्प्यूटर व प्रिंटर चालू कर लिये जायें। जिससे डाटा उपलब्ध कराने में कोई दिक्कत न हो। इस अवसर पर जनपद के माध्यमिक शिक्षक मौजूद रहे।