लापरवाही: रात भर सड़क पर घायल पड़ा रहा डिस मिस्त्री

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के तलैया फजल इमाम निवासी 28 वर्षीय युवक संतोष पुत्र रामबख्स नेकपुर गुमटी के पास रात भर घायल अवस्था में पड़ा रहा। किसी ने भी उस तरफ मुड़कर नहीं देखा। जबकि रात में उस तरफ कई बार पुलिस गश्त के वाहन निकलते रहे।

घायल के भाई दिनेश ने बताया कि संतोष नेकपुर निवासी डिस संचालक छुन्ना यादव के यहां संतोष कई वर्षों से डिस रिपेयरिंग का कार्य करता है। देर रात वह अपने मालिक छुन्ना से रुपये लेकर दारू के ठेके पर पहुंचा और वहां नशा इत्यादि किया। नशे की हालत में साइकिल चला रहा था तभी किसी अज्ञात वाहन ने युवक के टक्कर मार दी। रात भर घायल अवस्था में डिस मिस्त्री सड़क पर ही पड़ा रहा। मौका पाकर कुछ लोगों ने उसकी जेब में पड़े रुपये व उसकी साइकिल भी उड़ा दी। सूचना मिलने पर उसके परिजन मौके पर पहुंच गये और उन्होंने घायल को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।

घायल के भाई दिनेश ने बताया कि युवक की पत्नी उसकी आवारागर्दी के चलते उसको छोड़कर चली गयी है। जबसे पत्नी उसे छोड़कर गयी है तब से संतोष दारू पीने का आदी हो गया है। दिनेश ने यह भी बताया कि घायल होने की सूचना डिस संचालक छुन्ना यादव ने उसके घर पर दी थी। लेकिन घायल अवस्था में पड़े संतोष को उठाना मुनासिब नहीं समझा।