माल अकेले गटक जाने पर डीएम कार्यालय के बाहर निलम्बित सचिव और अध्यक्ष भिड़े

Uncategorized

फर्रुखाबाद: साघन सहकारी समिति पपड़ी खुर्द के निलम्बित सचिव और उसी समिति की अध्यक्षा के पति के बीच सड़क पर खूब वाक् युद्ध हुआ| एक दूसरे को देख लेने की धमकी के साथ अश्लील गाली गलौज का लुफ्त भी जनता ने उठाया| समिति की अध्यक्षा जिलाधिकारी से सचिव की सरकारी जमीन बेच लेने की शिकायत करने पहुची थी| वहीँ निलम्बित चल रहे सचिव के सहयोगी अध्यक्ष को हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुचे थे| अधिकारियो के मुख्यालय पर न होने के कारण डीएम या किसी अफसर तक उनकी फ़रियाद तो नहीं पहुची अलबत्ता दोनों पक्षों की खुले शब्दों में हो रहे वाल युद्ध का सजीव प्रसारण का जनता ने खूब आनंद लिया|
Sachiv Society Papdi Khurd Farrukhabad
पपड़ी खुर्द सघन सहकारी समिति के सचिव धीरेन्द्र मिश्र गत 10 फरवरी को निलम्बित हो चुका है| इसके बाद समिति की अध्यक्ष जिलाधिकारी से उसी धीरेन्द्र मिश्र की दूसरी शिकायत लेकर पहुची कि धीरेन्द्र ने समिति की सरकारी जमीन बेच दी है| धीरेन्द्र मिश्र भी अपने एक वकील के साथ पहुचे थे| अफसरों के न मिलने पर अध्यक्ष अकीला बेगम के पति अशद अली और धीरेन्द्र के वकील के बीच जमकर नोकझोक हुई| शिकायत करने पर देख लेने की धमकी देते भी सुना गया| वैसे माजरा कुछ और बताया जा रहा है| सूत्रों के मुताबिक सरकारी जमीन बेचने में अध्यक्षा की भी हिस्सेदारी थी मगर पूरा माल अकेले धीरेन्द्र गटक गए लिहाजा अध्यक्ष ने जिलाधिकारी से शिकायत करने की ठान ली| धीरेन्द्र पक्ष के लोगो का कहना था की अध्यक्षा अब रायता फैला रही है|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”17″]