शाहजहांपुर से आये दो नये बीडीओ

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद में विकास खण्ड अधिकारियों के तबादले होने के बाद दो दो जगह का कार्य एक ही विकास खण्ड अधिकारी देख रहे थे। जिससे भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। सोमवार को दो नये बीडीओ ने जनपद में अपनी आदम करा दी है। जिससे अब विकास कार्यों में गति आने की संभावना है।

नये विकास खण्ड अधिकारी ग्रीशकुमार मिश्रा व रामनरायन मिश्रा अब तक जनपद शाहजहांपुर में तैनात थे। ग्रीश कुमार मिश्रा व रामनरायन मिश्रा ने अपनी आमद सोमवार को मुख्यालय में करा दी है। वहीं जनपद के विकासखण्ड अधिकारी हरीशचन्द्र को कायमगंज, आदित्य कुमार को मोहम्मदाबाद, देवेन्द्र सिंह को राजेपुर  में तैनात किया गया है।