बरौन पीएचसी में भिड़े एएनएम व कर्मचारी का हुआ स्थानांतरण

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीते 9 जुलाई को बरौन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र पर भिड़े एएनएम व एआरओ के मुख्य चिकित्साधिकारी राकेश कुमार ने स्थानांतरण के आदेश दिये हैं।

आवास विकास निवासी नर्स रमादेवी पाल काफी समय से बरौन प्राथमिक स्वास्थ्यकेन्द्र पर तैनात है। वहीं एआरओ राजबहादुर भी काफी दिनों से कार्यरत है। ९ जुलाई को प्रातः से ही जननी सुरक्षा योजना के फार्म जमा हो रहे थे। जिसको राजबहादुर के द्वारा ही जमा करना था। राजबहादुर ने फार्म जमा करने से मना कर दिया। सूत्रों के अनुसार नर्स रमादेवी व राजबहादुर में फार्म जमा करने में लेनदेन को लेकर विवाद हुआ। प्रातः स्वास्थ्यकेन्द्र खुलने के बाद रमादेवी ने एआरओ राजबहादुर से जननी सुरक्षा योजना के फार्म जमा करने की बात कही थी। लेकिन राजबहादुर ने टाल मटोल कर दी थी। जिससे दोनो में आपस में विवाद हो गया तो नर्स रमादेवी से एआरओ राजबहादुर ने हाथापाई के साथ ही नर्स को घायल भी कर दिया था। जिस मामले में एएनएम रमादेवी पाल ने राजबहादुर के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज करायी थी। जिसमें सीएमओ ने जांच के आदेश दिये थे।

एएनएम व कर्मचारी के विवाद को देखते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी राजेश कुमार ने एएनएम रमादेवी पाल व एआरओ रामबहादुर के स्थानांतरण के आदेश दिये हैं।