झोलाछाप डाक्टर के नर्सिंग होम पर स्वास्थ्य विभाग की नजर टेढ़ी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: आखिरकार जे ऍन आई की मुहीम काम आई झोलाछाप डाक्टरों पर स्वास्थ्य विभाग ने शकिंजा कसना शुरू कर दिया है| नगर की सीमा से सटे ग्राम पपियापुर में  एक दो मंजिला नर्सिंग होम पर बुधवार को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजवीर ने छापा मारकर डाक्टर को नोटस दे दिया है।

डाक्टर साहब से उनकी डिग्री के बारे में पूंछे जाने उन्होंने बताया कि उन्होंने बीएएमएस रांची से किया है| डिग्री दिखाने को कहा तो बताया कि वे डिग्री घर पर रखते हैं| एडीशनल सीएमओ ने डॉ अजय गुप्ता को नोटिस दिया व उस नोटिस पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा| डॉ अजय गुप्ता ने दिए गए नोटिस पर हस्ताक्षर करने से पहले डिप्टी सीएमओ से किसी व्यक्ति के पास फोन मिलाकर बात करने के लिए कहा| जिसपर डिप्टी सीएमओ ने बात करने से मना कर दिया व नोटिस पर हस्ताक्षर करवा लिए|

डिप्टी सीएमओ राजवीर सिंह ने JNI को बताया कि डॉ अजय गुप्ता को नोटिस जारी कर दिया है व डाक्टर को कागजात सीएमओ ऑफिस में जमा करने को कहा| कागज़ न पेश करने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी|