रायफल क्लब पर ताला, निशानेवाज भटक रहे

Uncategorized

फर्रुखाबाद: निशानेवाज खिलाड़ियों ने रायफल क्लब पुनः चालू कराने की मांग जिलाधिकारी मिनिस्ती एस से की|

फर्रुखाबाद के गोल्ड पदक विजेता निशानेवाज खिलाड़ी अभ्यास के लिए उचित व्यवस्था न होने के कारण दर-दर भटक रहे हैं| मालूम हो कि फर्रुखाबाद मुख्यालय पर निशानेवाजी के अभ्यास के लिए रायफल क्लब है लेकिन कई वर्षों से चालू न होने के कारण उसकी दशा किसी दीन-हीन से कम नहीं है| क्लब की दुर्दशा के कारण हमारे सूबे के शूटर वाराणसी, आगरा, बागपत आदि दूसरे जिलों में जाकर अभ्यास करने को मजबूर हैं|

निशानेवाजों को दूसरे जिलों में असुबिधा के साथ रहने व खाने- पीने की उचित व्यवस्था भी नहीं हो पाती| इसके अलावा शूटिंग के लिए कारतूसों की वयवस्था अपने जेब से ही करते हैं| कहने को तो क्लब बंद है लेकिन रिश्वतखोरी यहाँ भी पीछे नहीं है हर साल क्लब के लिए अभ्यास शुल्क रसीद भी काटी जाती है|

हमारे होनहार खिलाड़ी की सूची जो अपने सूबे में क्लब के चालू न होने के बाबजूद ढेरों मेडल जीत कर अपने जिले का नाम रोशन किया है|

आनंद विक्रम सिंह ( नॅशनल लेविल शूटर)- जिन्होंने गोल्ड, रजद व कांस्य पदक जीते|
विमलेश कुमार ( स्टेट लेविल शूटर)
सतेन्द्र कुमार सत्यार्थी ( स्टेट लेविल शूटर)
कुमारी हिमानी राघव ( नॅशनल लेविल शूटर) २ गोल्ड मेडल जीते|
पूनम यादव ( नॅशनल लेविल शूटर) नॅशनल लेविल पर पहुंचे|

अगर अपने सूबे में मौजूद रायफल क्लब खुल जाए तो इन शूटरों के सपनो को भी पंख लग सकते हैं| आनद विक्रम, पूनम यादव ने बताया कि यदि हम लोगों को अभ्यास के लिए अन्य जिलों में न जाकर अपने ही जिले में अभ्यास करने को मिले तो हम भी अंजली भागवत व अभिनव बिंद्रा बनकर दिखा देंगें|

निशानेवाज खिलाड़ियों की बातों को सुनकर जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट को शीघ्र जांच कराने का आदेश दिया और खिलाड़ियों को शीघ्र ही रायफल क्लब चालू कराने का आश्वाशन दिया|