दोस्त की पत्नी हथियाने को शराब में जहर मिला कर पिला दिया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कहते हैं प्रेम परवान चढ़ता है तो वह कुछ भी करने को तैयार हो जाता है। दोस्त की पत्नी के प्यार में सब कुछ गंवाने के बाद अंगूरीबाग निवासी युवक ने अपने ही दोस्त को शराब में जहर देकर मार डालने की जुगत बना डाली। इतना ही नहीं पत्नी भी पति को मरवाने के लिए इस कदर डायन बन बैठी कि उसने जरा भी परवाह न करते हुए सारी योजना बनाने में प्रेमी युवक का सहयोग कर डाला। यह वाकया यदि किसी गैर शादीशुदा व्यक्ति का हो तो एक बार माना जा सकता है लेकिन यहां तो दो-दो बिबियों को रखने वाले युवक के ही झांसे में इस कदर पागल पत्नी ने अपने पति को मारकर शादीशुदा 45 वर्षीय प्रेमी के साथ जीने मरने की कसमें खा डालीं।

जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला अंगूरीबाग निवासी राजेश सक्सेना पुत्र बृजलाल की पहली लव मैरिज कुसुम लता के साथ आज से लगभग 20 वर्ष पूर्व हुई थी। कुसमलता के तीन लड़कियां व दो लड़के हैं। जिसमें से एक की शादी भी कर चुका है। कुसमलता व उसकी एक लड़की उसको छोड़कर कहीं चली गयी। एक लड़की व एक लड़का राजेश के साथ रहता है। इसके बाद राजेश ने अंगूरी बाग निवासी एक नर्स से प्रेम विवाह कर लिया। जोकि जहानगंज में तैनात है। नर्स से लगभग 10 वर्ष प्रेम सम्बंध बने रहे। लेकिन लगभग तीन वर्ष पूर्व राजेश का नर्स से भी कुछ मन उचट गया और उसने उसे छोड़ दिया।

अब राजेश व उसका एक पुत्र व पुत्री अकेले हो गये व अपने ही ड्राइवर जितेन्द्र उर्फ पप्पू पुत्र किशन पाल सिंह निवासी तिसौर राजेपुर के गिहार बस्ती स्थित एक मकान में किराये पर रहने लगा। दोनों में इतनी मित्रता हो गयी कि घरों पर आना जाना शुरू हो गया। जितेन्द्र की पत्नी बिट्टो देवी से राजेश के अवैध सम्बंध हो गये। जबकि राजेश सक्सेना के पहले से ही दो बीबियां रह चुकी थीं। जिनमें से एक बजरिया मोहल्ले में रहती थी है तथा एक अंगूरी बाग में जोकि नर्स थी।

इसी दौरान राजेश ने बजरिया स्थित मकान बेचकर जितेन्द्र की पत्नी बिट्टो को रुपये दे दिये। अब तो बिट्टो पूरी तरह राजेश के प्रेम जाल में फंस चुकी थी। शनिवार को लगभग 7 बजे रात गाड़ी चलाकर राजेश आया तो उसने जितेन्द्र से शराब पीने के लिए कहा तो जितेन्द्र व उसका भाई पुष्पेन्द्र तीनो लोग लाल सराय स्थित ठेके पर शराब पीने गये। ठेके पर तीन पैग बनाये गये। जिसमें पुष्पेन्द्र ने मना कर दिया। जितेन्द्र व राजेश पीने लगे। उसी वक्त मौका देखकर राजेश ने शराब में जहरीला पदार्थ मिला दिया। जिससे जितेन्द्र की तबियत वहीं खराब होने लगी। उसके भाई पुष्पेन्द्र ने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। जितेन्द्र के भाई पुष्पेन्द्र ने कादरीगेट चौकी इंचार्ज को राजेश के खिलाफ तहरीर दी है। पुष्पेंद्र का आरोप है कि उसके भाई को मरवाने की योजना में उसकी भाभी बिट्टो देवी भी पूरी तरह सम्मिलित है।