जल भरने गये पांच कांवरिया गंगा में डूबे, चार मिले, एक गायब

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पड़ोसी जनपद हरदोई के कटरा शाहबाद निवासी रामगोपाल का 35 वर्षीय पुत्र रमाकांत कांवर में जल भरने के लिए अपने साथियों के साथ गंगा में उतरा। अचानक पैर गहरे में चले जाने की बजह से रमाकांत के साथ उसके चार अन्य साथी भी डूबने लगे। गंगा की तेज धारा में पांचों बह गये। वहां मौजूद लोगों ने चार लोगों को सही सलामत गंगा से बाहर निकाल लिया लेकिन एक रमाकांत को काफी तलाशने के बाद भी गंगा में नहीं मिला।

दोपहर बाद तकरीबन चार बजे गंगा तट पर जल भरने के लिए कांवरियों की काफी भीड़भाड़ थी। तभी अचानक रमाकांत अपने साथियों मोहल्ला कटरा शाहबाद निवासी दीपक श्रीवास्तव पुत्र स्व0 रामविलास श्रीवास्तव, राहुल सक्सेना पुत्र उमेश निवासी शाहबाद, अंकित भारद्धाज पुत्र सर्वेश, सुमित सक्सेना पुत्र रामनरेश निवासी शाहबाद के साथ गंगा में जल भरने व स्नान के लिए उतरा। काफी देर स्नान करने के बाद पांचों दोस्त गंगा में और अंदर चले गये। जिससे पांचों गंगा की तेज धारा के बहाव में आकर जब तक लोग समझ पाते तब तक पांचों को गोते लगना शुरू हो गये। मौके पर मौजूद प्रसाद विक्रेता मनफूल गुप्ता ने घटना को देखा तो बहती गंगा में छलांग लगा दी। मनफूल ने काफी मेहनत करने के बाद पांचों दोस्तों में से चार को सकुशल बाहर निकाल लिया। जबकि रमाकांत तेज धारा में कहीं बह गया। जिसको काफी तलाश के बाद भी ढूंढा नहीं जा सका। सूचना मिलने पर घटियाघाट चौकी इंचार्ज त्रिभुवन सिंह मौके पर फोर्स के साथ पहुंचे व गोताखोरों को पानी में उतारा। ढाई घंटे की मसक्कत के बाद भी रमाकांत को गंगा से नहीं ढूंढ सके। मौके पर रमाकांत के पिता रामगोपाल भी पहुंच गये। रामगोपाल ने बताया कि रमाकांत का विवाह हो चुका है।