ट्रैक्टर चालक ने अबोध बालक को कुचला

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : नाबालिग ट्रैक्टर चालक ने दरवाजे पर खेल रहे 5 साल के मासूम को कुचल दिया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम औजन नगला में उस समय यह घटना हुई जब 5 साल का मासूम बच्चा अतुल अपने घर के बाहर खेल रहा था उसी समय गांव के ही बनवारी लाल का 13वर्षीय पुत्र बृजपाल अपने ट्रेक्टर के पास आया और ट्रेक्टर पर बैठ कर उसने ट्रेक्टर स्टार्ट करके चला तो दिया लेकिन उसे कन्ट्रौल न कर सका अनियत्रित ट्रेक्टर की चपेट में आकर अबोध अतुल कुचल कर बुरी तरह से घायल होगया। चीख पुकार सुन कर घर बाले दौडे चले आये और गम्भीर हालत में घायल बच्चे को नगर के सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर लोहिया फर्रूखाबाद के लिये रिफर कर दिया गया।

 

नमस्ते करने पर हुये विवाद में घायल
कायमगंज (फर्रुखाबाद) : नगर क्षेत्र के मोहल्ला मेंहदींबाग निवासी बन्टी पुत्र कोतवाल सिंह की कोतवाली कायमगंज के पास परचून की दुकान है। कोतवाल सिंह अपनी परचून की दुकान पर बैठे थे तभी बजरिया रामलाल निवासी प्रीतम लाल का मित्र जितेन्द्र उर्फ छोटे उधर से गुजरा और उसने दुकान पर बैठे कोतवाल सिंह से नमस्ते की इस पर कोतवाल सिंह भडक गये और यह कहते हुये कि थप्पड मार दूगा उन्होने जितेन्द्र के थप्पड मार दिया इस बात पर विवाद होने लगा और प्रीतम लाल व बन्टी में गाली गलौज और मारपीट होने लगी। झगडे में दोनो तरफ से लाठी डन्डे और ईट पत्थर चलने लगे पुलिस ने दोनो पक्षों को हिरासत में लिया।

 

चोरों ने खेत मालिक की जम कर की धुनाई

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : थाना कम्पिल क्षेत्र के ग्राम बहलोलपुर निवासी जोगराज के पुत्र बृहमानन्द व भूरे के खेत में लगे इंजन का पाईप गांव के ही जगराम ,लालमन ,कल्लन पुत्र गढ़ रामस्वरूप ने खोल लिया था। पाईप खोलते समय इनको बृहमानन्द ने रंगें हाथों पकड लिया। इस मामले में गांव के लोगों ने बीच में पड़ कर मामले को तूल देने से समझाबुझा कर रोक दिया था। बृहमानन्द ने तो खामोश होकर लोगों की बात मानली पर जगराम लालमन और कल्लन ने मन में गांठ बाधली अगले दिन जब बृहमानन्द चीनी मिल अपना गन्ना पहुॅचाने के लिये टैक्टर पर लदाई कर रहे थे उसी समय तीनों भाईनो ने आ कर घेर लिया और जम कर उसके साथ मार पीट की जिससे वह लहूं लुहांन हो गया जिसको घायल अवस्था में नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां से उसकी हालत को देखते हुये लोहिया फर्रूखाबाद के लिये रिफर कर दिया।मामले की रिपोर्ट थाना कम्पिल में दर्ज की गई है।

 

पोल में आ रहे करंट से बच्ची चिपकी
कायमगंज (फर्रुखाबाद) : नगर के मोहल्ला चिलौली पठान निवासी भइया लाल की तीन साल की पुत्री किरन घर के बाहर खेल रही थी खेल खेल में किरन पास में लगे बिजली के पोल के पास जा पहुॅची जैसे ही उसने पोल को छुआ वह जोर दार झटका लगने से दूर जा गिरी घायल को नगर के सीएचसी अस्पताल में परिवारीजनों ने आनन फानन लेजाकर भर्ती कराया। जिस पोल को धोके से किरन ने छुआ था उस में काफी समय से करंट आने की शिकायत थी इस शिकायत को क्षेत्र वासी कई बार बिजली कर्मचारियों को बता कर इसे ठीक करने की प्रार्थना करते रहे है लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही के चलते पोल में भी करंट चलता रहा जिसकी चपेट में आकर आज एक मासूम बच्ची का जीवन दाव पर लग गया। देखते है कि इस घटना के बाद भी बिजली विभाग जागता है या नही या फिर अभी किसी और बडी घटना के होने का बिजली विभाग को इन्तिजार है ।