आग से आठ घरों की गृहस्थी राख, लाखों का सामान, नगदी व भैंस जली

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सोताबहादुरपुर में आठ घरों में आग लग गयी। जिससे घरों में रखी गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। आग में इरफान अली की एक कीमती भैंस भी जलकर मर गयी। सूचना के लगभग तीन घंटे बाद दमकल पहुंच सकी। तब तक आग ने सब कुछ राख के ढेर में बदल दिया था।

मिली जानकारी के अनुसार सोता बहादुरपुर निवासी शेर मोहम्मद के घर खाना बनाया जा रहा था। तेज हवा व धूप के कारण खाना बनाते समय उड़ी चिंगारी शेर मोहम्मद के छप्पर में लग गयी। जिसने विकराल रूप धारण कर लिया और पड़ोसी शौकत अली के घर में भी लग गयी। शौकत अली के पुत्र की अभी दो दिन पूर्व ही शादी होकर आयी थी। जिसमें मिला सामान व उनकी गृहस्थी जलकर राख हो गयी। धीरे-धीरे आग ने शौकत अली के पुत्र मुस्तकीम, अयूब हसन, तौफीक, नूर हसन, नूर मोहम्मद, मोहसिन के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उनके घरों को भी आग ने राख के ढेर में बदल दिया। वहीं आग में इरफान की कीमती भैंस भी जलकर मर गयी।

फायर ब्रिगेड के प्रति लोगों में काफी गुस्सा रही। लोगों का कहना था कि फायर ब्रिगेड कर्मियों को सूचना देने के बावजूद तीन घंटे बाद फायर ब्रिगेड आग बुझाने पहुंची।

घटना स्थल पर पहुंचकर तहसीलदार, नगर मजिस्टेट भगवानदीन वर्मा, सीओ सिटी विनोद कुमार ने जांच पड़ताल की व लोगों को आर्थिक सहायता दिये जाने का भरोसा दिलाया।