भोजन पकाते समय कस्तूरबा गांधी स्कूल की छात्राएं जलीं

Uncategorized

Student kastoorbaलखनऊ। कुशीनगर में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में छात्राओं के स्कूल का भोजन बनवाया जा रहा है। कल रात आवासीय कस्तूरबा विद्यालय रामकोला में रसोइयों की तैनाती के बावजूद भोजन पकाते समय पांच छात्राएं जल गई। गंभीरावस्था में उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। दो को गंभीर हालत में तत्काल मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। डीएम रिग्जियान सैम्फिल ने इस मामले में लापरवाही बरतने के मामले में तत्काल प्रभाव से वार्डेन व तैनात तीनों रसोइयों की सेवा समाप्ति का आदेश दिया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

छात्रा बिंद्रावती निवासी अमवा बाजार व अंजुम आरा निवासी मोरवन फुलवरिया कल रात में भोजन बना रही थीं। इस दौरान गैस चूल्हे से बड़ी कड़ाही उतारने दौरान हाथ से फिसल गया और खौलता खाद्य पदार्थ जमीन पर आ गिरा। बचने के क्रम में अंजुम आरा गिर पड़ी। उसने जब शोर मचाया तो ममता कुशवाहा निवासी पगार मठिया, तमन्ना खातून निवासी रामकोला, जुबैदा निवासी भड़कुड़वा, भी फिसलकर गिर पड़ीं। पांचों छात्राएं जल गई। जिन्हें संयुक्त जिला अस्पताल लाया गया। तमन्ना व अंजुम आरा को गंभीरावस्था में मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर किया गया है।