नरेंद्र की रणनीति पर काम शुरू: अहमद-सलमा का गंगानगर व राजीवगांधी नगर में जोरदार स्वागत

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मंत्री नरेंद्र सिंह यादव की बुधवार रात्रि सलमा अंसारी के आवास पर सपा कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक का रंग गुरुवार को ही नजर आने लगा है। अभी तक मुस्लिम बहुल क्षेत्रों पर ही केंद्रित चल रहे प्रचार अभियान ने आज गंगानगर व राजीवगांधी नगर का रुख् किया तो वहां भी नागरिकों ने जोर दार स्वागत किया।

विदित है कि बुधवार रात्रि होमगार्ड राज्यमंत्री नरेंद्र सिंह यादव ने वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों के साथ नगर पालिका अध्यक्ष पद की पार्टी समर्थित प्रत्याशी सलमा बेगम के आवार पर पहुंच कर चुनावी रणनीति तैयार की थी। उन्होंने सलमा बेगम के पति अहमद अंसारी के साथ बैठकर सपाइयों को प्रचार अभियान की बारीकियां समझायी थीं। इसका असर गुरुवार को ही नजर आने लगा है। गुरुवार को अहमद अंसारी ने गंगानगर कालोनी में तो सलमा बेगम ने राजीव गांधी नगर में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क् के दौरान नागरिकों में प्रत्याशी के प्रति काफी उत्साह नजर आया।

हाजी अहमद अंसारी ने समर्थकों के साथ गंगा नगर में घर घर जाकर मतदातों से संपर्क किया। ब्राह्मण बहुल क्षेत्र गंगा नगर के मतदाताओं ने भरपूर सहेयोग का वादा किया। उन्होंने कहा की लोगों को विकास के नाम पर ठगा गया है। लोग शहर के पिछड़ेपन से परेशान हैं और ऐसे उम्मीदवार को जितना चाहते हैं जो सिटी का पिछड़ापन दूर कर सके। राजीव गाँधी नगर में सलमा बेगम ने महिलाओं की टीम के साथ घरों के अंदर तक घुस कर वोट मांगे। अधिकांश घरों में युवा मतदाताओं विशेषकर किशारियों में सलमा से मिलने को आतुरता नजर आयी। इस दौरान उनके बेटे जिया अंसारी ने युवाओं की टीम का नेतृत्व किया। शाहवाज अली, आमिर, अभिषेक, अजादार, यसोदा, यास्मीन आदि साथ रहे।