ढाईघाट पुल स्वीकृत होने की खुशी में बंटी मिठाइयां

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा जनपद में ढाईघाट पुल की स्वीकृति दे दिये जाने के बाद सपाइयों सहित गंगापार क्षेत्र के ग्रामीणों में बेहद खुशी का माहौल है। ढाईघाट पीपों के पुल के स्थान पर स्थाई पुल बनने की सूचना पर शमसाबाद में ढोल नगाड़े के साथ एक जुलूस निकाला गया व समर्थकों ने एक दूसरे को मुहं मीठा कराते हुए जमकर आतिशबाजी छुड़ाई।

फर्रुखाबाद जनपद के लगभग दो दर्जन से अधिक गांव ढाईघाट गंगा की कटरी में स्थित हैं। जिससे कायमगंज तहसील के लगभग एक तिहाई भाग इसी इलाके में बसा हुआ है। देश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद उसमें कैबिनेट मंत्रालय में शामिल हुए सलमान खुर्शीद से जनता को काफी उम्मीद थी कि शायद उनके इलाके में एक अदद पुल अवश्य बनवा दिया जायेगा। सलमान खुर्शीद की लोग राह ताकते पांच वर्ष पूर्ण होने को आ गये लेकिन जनपद में कोई भी विकास कार्य नहीं कराया गया।

[bannergarden id=”8″]

ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए समाजवादी पार्टी की प्रदेश सरकार ने मंगलवार को पेश किये गये अपने बजट में फर्रुखाबाद ढाई घाट पर पुल प्रस्तावित करने की घोषणा कर दी। शमसाबाद क्षेत्र में स्थित ढाईघाट पुल बनने की सूचना लगते ही क्षेत्र के ग्रामीणों में जश्न का माहौल हो गया। देखते ही देखते शमसाबाद में समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष नगर अध्यक्ष दयानंद यादव के गंगा रोड पर स्थित प्रतिष्ठान पर सपाई व भाकियू कार्यकर्ता इकट्ठे हुए। जहां से बैण्ड बाजों के साथ नगर के मुख्य मार्गों पर जुलूस निकाला गया। इस दौरान सपाइयों व ग्रामीणों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाइयां दीं व मिठाइयां बांटी। इस दौरान लाल मियां , लालमन यादव, संजय गंगवार, पीयूष यादव, अश्वनी यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।