मैजिक व डीसीएम की भिडन्त में चालक सहित चार छात्र घायल

Uncategorized

accidentफर्रुखाबाद: पड़ोसी जनपद एटा के थाना अलीगंज के ग्राम रेवती नगला के निकट आ रही स्कूली मैजिक से एक डीसीएम की भिड़न्त हो गयी। जिसमें मैजिक में बैठे चार स्कूल छात्रों सहित मैजिक चालक घायल हो गया। सभी घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।

[bannergarden id=”8″]

मंगलवार प्रातः अलीगंज स्थित एच एन पब्लिक स्कूल की मैजिक स्कूली छात्रों को लेकर एटा से अलीगंज की तरफ आ रही थी। उसी दौरान सामने से आ रही एक तेज रफ्तार डीसीएम ने मैजिक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसमें बैठे स्कूल के 11 वर्षीय कक्षा एक की छात्रा काजल पुत्री सतीशचन्द्र, उसकी बहन 7 वर्षीय दामिनी के अलावा कक्षा तीन की छात्रा दीक्षा पुत्री राजीव कुमार निवासी राया जैथरा, 10 वर्षीय कक्षा तीन का छात्र शिवम पुत्र बृजेश निवासी नगला डाडे के अलावा कमालगंज क्षेत्र के ग्राम नगला जोध निवासी मैजिक चालक राजीव कुमार पुत्र महेन्द्र पाल गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी घायलों को प्राइवेट एम्बुलेंस से लाकर स्कूल के प्रबंधक संतोष कुमार ने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।