एफडीआई ने किया सरकारी बीमा कंपनियों को कमजोर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पूरा देश अपनी अपनी तरह से केन्द्र सरकार के खिलाफ 20 व 21 फरवरी को आंदोलन कर मोर्चा खोल रहा है। पहले ही बैंककर्मी, रोडवेज कर्मी व दवा प्रतिनिधियों ने दो दिवसीय हड़ताल की, इसके साथ ही आल इण्डिया इंश्योरेंस इम्पलाइज एसोसिएशन के बैनर तले भारतीय बीमा निगम के फर्रुखाबाद कार्यालय में भी पूर्णतः कामकाज ठप रहा। जिसमें कहा गया कि केन्द्र सरकार द्वारा एफडीआई लाकर सरकारी बीमा कंपनियों को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है।

[bannergarden id=”8″]

संगठन के संयुक्त सचिव अरविंद सिंह राठौर ने कहा कि केन्द्र सरकार की नीतियां जनविरोधी हैं। यह नीतियां पूंजीपतियों को ध्यान में रखकर तैयार की गयीं हैं। पिछले वर्ष में बीमा क्षेत्र में निजी कंपनियों की कार्यप्रणाली संतोषजनक नहीं रही। इसी कारण 49 प्रतिशत एफडीआई लाकर सरकार ने सरकारी बीमा कंपनियों को कमजोर बनाने का प्रयास किया है। जिसका विरोध संगठन करता है। आंदोलन में देवेश कुमार सक्सेना, महेश यादव, ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान, प्रमोद बाबू शर्मा, गोपेश सक्सेना, अशोक दीक्षित, अजीत रंजन सक्सेना आदि मौजूद रहे।