जागरूक हुआ मतदाता, फर्जी बोटिंग को लेकर संघर्ष

Uncategorized

फर्रुखाबाद: समय के बदलते रवैये को देखते हुए मतदाता खुद फैंसला करने लगा है और न ही अब प्रत्याशियों द्वारा दिए गए लोभ से डगमगाया| जहां प्रधान व् जिला पंचायती सदस्य फर्जी मतदान कराकर मंजिल को पाने की कोशिश कर रहे थे, वहीं जागरूक हुआ मतदाता अपने भविष्य को लेकर कड़ा विरोध कर फर्जी मतदान कराने का विरोध भी कर रहा था|

मतदाताओं के जागरूकता का असर बढ़ चढ़कर बोल रहा था. फर्जी वोट पड़ने से रोकने के लिए ग्रामीणों ने इसका जमकर विरोध भी किया. हिंसा फैलाने वाले अराजक तत्वों द्वारा बैलेट पेपर फाड़ना, मतपेटी में स्याही डाल देने के मामले सामने आ रहे थे| जिससे माहौल में हिंसात्मक नजारा घूम रहा था. कई ग्रामीण इसके शिकार भी हुए.
सबसे ज्यादा मारपीट और फायरिंग कमालगंज में हुई, इसकी एक वजह सत्ता दल के समर्थको कि खुले आम घूमती गाडिया| जिला पंचायत प्रत्याशी को को वैसे तो केवल एक वहां लेकर चलने की अनुमति थी मगर मामला अगर प्रदेश में सत्ता धारिओ से जुड़ा हो तो नियम और कानून टाक पर रखने की परम्परा टूटती नहीं दिखाई दी| चाहे वर्ष २००० के पंचायत चुनाव रहे हो या २००५ के| जिसकी लाठी उसकी भैस उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था का असल सविधान लगता है|
सत्ता पक्ष के विधायक ताहिर हुसैन सिद्दकी के छोटे भाई तहसीन जिला पंचायत सदस्य के लिए कमालगंज से संघर्ष कर रहे है| दिन भर तहसीन के साथ कई गाडिया चलती देखी गयी| जहाँ जहाँ तहसीन का काफिला जाता था उनके समर्थको में उबाल आता दिख रहा था| दोपहर होते होते कमालगंज क्षेत्र में दो दर्जन स्थानों पर हिंसा हो चुकी थी| कहीं पत्थर चले तो कहीं अवैध तमंचो से फायरिंग| एक बारगी तो प्रशासन के माथे पर पसीना आ गया जब फतेहुल्लापुर ग्राम सभा के गाँव भामुआ में तहसीन का काफिला पंहुचा तो उनके काफिले पर जमकर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया|
तहसीन के मुताबिक उन्हें इस मतदान केंद्र पर विरोधियो द्वारा बूथ डम्प करने की सूचना मिली थी और इसीलिए वो यहाँ देखने आये| मगर यहाँ आते ही उनकी गाडिया तोड़ी गयी, और जानलेवा हमला किया गया| इस हमले में उनकी इनोवा, इंडिका और एक अन्य कार तोड़ दी गयी और उनके समर्थक संतराम जातव को सर में गोली गली वहीँ पिंटू पाल चाकू के हमले में घायल हुआ| कार चालक ने अज्ञात लोगो को खिलाफ थाने में तहरीर दी है|
वहीँ भभुआ के ग्रामीणों का कहना है कि तहसीन समर्थक पूरे इलाके में घूम घूम कर मतदान डम्प कर रहे थे और वाही वे यहाँ करने आये मगर जब यहाँ के मतदाताओ ने विरोध किया तो उनके समर्थको ने जमकर मारपीट शुरू कर दी और भगदड़ मच गयी ऐसे में किसी उपद्रवी ने पत्थर चला दिए|