फर्रुखाबाद: शाम पाली में गुरूवार को भाजपाइयों ने अपनी व्यापक रणनीति के साथ चार अलग अलग टीमे बनाकर चुनाव प्रचार में निकाली| प्रांशु दत्त द्विवेदी संजीव पारिया के साथ निकले तो मेजर ने माला पारिया को जन जन तक पहुचाया| सुबह की पाली में माला पारिया के पति संजीव पारिया ने भोलेपुर क्षेत्र में जनसम्पर्क कर वोट मांगे तो वहीँ शाम पाली में संजीव पारिया के साथ प्रांशु दत्त द्विवेदी और सुशील शाक्य गंगा दरवाजा अंगूरी बाग़, कछियाना और साहबगंज की ओर निकले|
सेनापत, खाडियाई, दिल्ली खयाली और हरभगत मोहल्ले में मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, चित्रा अग्निहोत्री, सुधांशु द्विवेदी, अतुल सक्सेना, सत्य प्रकाश शुक्ल, भास्कर दत्त द्विवेदी, अमित मिश्र, सत्यपाल, डॉ भूदेव राजपूत, प्रबल त्रिपाठी, शशि, मीरा सिंह ने जनसम्पर्क कर माला पारिया के पक्ष में वोट मांग नगरपालिका पर कमल खिलाने का वादा लिया| माला पारिया को जगह जगह फूल माला पहनाई गयी| मोहल्लो में आतिशबाजी छुटाई गयी| भाजपा के चुनाव प्रचार में कमल निशान से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी भी फायदा पंहुचा रहे है|
उधर हिन्दू वादी छवि के नेता ने मुस्लिम बाहुल्य इलाको के बीच में हिन्दुओ के घर खासकर वोट मांग सेंध लगायी| महाकाल मंदिर पहुच माथा टेका| तीन साल पहले पंडाबाग़ से महाकाल मंदिर तक हिन्दू संस्कृति यात्रा की यादे मतदाताओ के साथ ताजा की| संजीव पारिया उनके साथ थे जिन्हें एक इमानदार और तेजतर्रार व्यक्ति के रूप में जाना जाता है जनता को विश्वास दिलाया कि नगरपालिका में ईमानदारी से काम होगा और जनता का एक एक पैसा जनता के हित में लगेगा|