एसडीएम का स्वास्थ्यकेन्द्र पर छापा, निरीक्षण में मिलीं कई खामियां

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : उपजिलाधिकारी अरुण कुमार ने बुधवार को अचानक नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर छापा मारा। छापे के दौरान अस्पताल के मैन काउंटर से कर्मचारी गायब मिलने पर एसडीएम बिफर गये। गंदगी, व गर्मी से अस्पताल में भर्ती मरीज बेहाल दिखे।

एसडीएम को अस्पताल में पहुंचने पर मैन काउंटर पर मरीजों की भीड़ मिली लेकिन काउण्टर पर कोई कर्मचारी मौजूद नहीं मिला। उपजिलाधिकारी ने पूछा कि यहां पर किसकी ड्यूटी है और ड्युटीकर्मी कहां गया। तो बताया गया कि सम्बन्धित कर्मचारी इमरजेंसी कक्ष में गया हुआ है। यहां से वह इमरजेंसी कक्ष में पहुंचे तो वहां उन्होंने मरीजों से पूछताछ की और उनकी परेशानियों को जानने का प्रयास किया।

इस दौरान उन्होनें मरीजों से यह भी पूछा कि दवा तुम्हें अस्पताल से मिल रही है कि या बाहर से लानी पड़ती है। इस पर मरीजों ने कोई संतोषजनक जबाब नहीं दिया। टीकारण कक्ष में बच्चों के लगने वाले टीकों की जानकारी ली। जहां उन्हें बताया गया कि आज अब तक 8 बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका है। अस्पताल के कमरों और मरीजों के वार्डो की साफ सफाई भी देखी। वार्डो में फैली गंदगी को देखकर एसडीएम काफी नाराज नजर आये।

उन्होंने चिकित्साधीक्षक डा0 अखिलेश को सफाई व्यवस्था कराने के कड़े निर्देश दिये। मरीजों के बिस्तरों पर बिछी चादरे अस्त व्यस्त देखकर एसडीएम ने नाराजगी जातते हुए चादरें ठीक प्रकार से विछाने को कहा। उन्होंने दवाइयों के स्टाक रजिस्टर और मौजूद दवाइयां तथा उनकी एक्सपाइरी तिथि को भी देखा। एक्सरे रूम में कर्मचारी सुभाष एक्सरे के बारे में जानकारी की तो पता चला कि आपरेटर के अभाव में अल्ट्रासाउण्ड मशीन बंद पड़ी हुई है। होम्योपैथिक कक्ष में दवाइयों के बारे में जानकारी ली। बलीपुर निवासी राजकुमार ने शिकायत की कि मुझे लगभग एक सप्ताह हो गया है लेकिन मेरी पत्नी की जननी सुरक्षा की चेक आज तक नहीं दी गयी है।

इस सम्बन्ध में डा0 अखिलेश से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि जननीसुरक्षा की चेक के एकांउट में अभी पैसा नहीं है। पैसा आते ही चेकों का भुगतान कर दिया जायेगा।