आईसेक्ट की काउंसलिंग अभियान के तहत एशियन कम्प्यूटर में हुआ सेमिनार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: भोपाल के अग्रणी तकनीकी संस्थान आईसेक्ट की प्रदेश व्यापी काउंसलिंग अभियान यात्रा सोमवार को फर्रुखाबाद पहुंची। जिसमें बैठक कर आईसेक्ट केन्द्र पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।

आईसेक्ट के सीनियर मैनेजर यतेन्द्रनाथ चतुर्वेदी ने कानपुर से फर्रुखाबाद पहुंचकर एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जहां उन्होंने बताया कि इस संस्था के माध्यम से 13 लाख छात्रों को ट्रेनिंग दी जायेगी। फर्रुखाबाद के आईसेक्ट केन्द्र एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट में आयोजित कार्यक्रम में जानकारी दी गयी कि संस्था के माध्यम से विद्यार्थी वर्ग, युवा वर्ग, रोजगार चाहने वाले, शिक्षाविद, चिंतक व बुद्धिजीवी शामिल होंगे। संस्था की तरफ से एक सेमिनार का आयोजन भी किया गया। साथ ही कोर्स के दौरान छात्रों का कौशल विकास एंव कोर्स के उपरांत रोजगार प्रदान करने के लिए सहायता प्राप्त करने के लिए आईसेक्ट स्किल्स मिशन के प्रयास तथा उपायों पर विस्तार से चर्चा हुई।

बताते चलें कि आईसेक्ट और भारत सरकार के उपक्रम एनएसबीसी के हाल ही में हुए समझौते के तहत विभिन्न कम्प्यूटर पाठ्यक्रमों में प्रवेश भी प्रारंभ हो गये हैं। जिसमें 100 से अधिक डिप्लोमा व सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों को शामिल किया गया है। एनएसबीसी के द्वारा आईसेक्ट का चयन नोडल संस्था के रूप में किया गया है। आईसेक्ट व एन एस बी सी द्वारा हर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कम्प्यूटर, हार्डवेयर, नेटवर्किंग से रोजगारोन्मुख विषयों पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम, सूचना प्रौद्योगिकी आधारित सेवायें, एलेक्ट्रानिक एवं हार्डवेयर बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज, टीचर एवं एस्सोर प्रशिक्षण, टेक्सटाइल, एग्री स्किल्स तथा रिटेल आदि विषयों के पाठयक्रम आईसेक्ट द्वारा आयोजित किये जा रहे हैं। जिसकी सुविधा एशियन कम्प्यूटर पर उपलब्ध करायी जा रही है। आईसेक्ट काउंसलिंग यात्रा अभियान का आज पहला दिन था। जो तकरीबन अधिकांश ब्लाक, तहसील व मुख्यालयों से होकर गुजरेगी और प्रदेश के सभी जिलों को कवर करेगी। कार्यक्रम में एशियन कम्प्यूटर के संचालक सुरेन्द्र पाण्डेय मौजूद रहे।