फर्रुखाबाद: अली की पैदाइस के अवसर पर शहर के मुख्य मार्ग पर जुलूस निकालकर हिन्दू मुस्लिम एकता का पैगाम दिया गया। इस दौरान कई राजनीतिक दलों के नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशियों ने भी जुलूस का चादर भेंट कर स्वागत किया। पूरे जुलूस में स्वागत सत्कार कर प्रत्याशी अपनी-अपनी हनक दिखाने की कोशिश में रहे।
शहर क्षेत्र के लाल दरबाजे से होकर जुलूस घुमना होता हुआ चौक बाजार पहुंचा। जहां जुलूस में व्यापारी नेता अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ, सिख धर्म गुरु ज्ञानी गुरुवचन सिंह के अलावा अन्य धर्मों से सभी धर्मगुरुओं को बुलाकर जुलूस में सम्मानित किया गया। जुलूस के चौक बाजार पर पहुंचते ही नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों में जुलूस को माला व चादर भेंट करने की होड़ लग गयी। सबसे पहले पूर्व चेयरमैन मनोज अग्रवाल ने चौक पर जुलूस में शामिल सभी धर्मगुरुओं का गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद अहमद अंसारी व संजीव मिश्रा बॉबी ने जुलूस में आये धर्मगुरुओं को सम्मानित किया।
चौक पर ही ज्ञानी गुरुवचन सिंह, अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ, गालिब मियां इत्यादि ने मौजूद भीड़ को हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी को एक होकर रहने की सलाह दी। पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी ने भी जुलूस में पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष आफताब अहमद इत्यादि मौजूद रहे।