विकास के नाम पर मनोज ने मांगे वोट

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नगरपालिका चुनाव में अपनी पत्नी वत्सला अग्रवाल के लिए पूर्व पालिका अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने नौलखा, सूफी खान, धुइयन,बैजनाथ स्ट्रीट, बंगास्पुरा कोहना, मस्जिद तल्ले, दरगाह छोटे बड़े साहब, खैराती खान पश्चिम, नगरिया, नालाफिदायी खां, पक्के पुल और गुदड़ी में वोट मांगे| मनोज के साथ कब्बू पाण्डेय, सुन्दर गुप्ता अवधेश गुप्ता, शशि गुप्ता, सोनू गुप्ता, पिंटू खां, गॉस मोहम्मद, राजीव गुप्ता, लाला शाक्य, इरशाद अंसारी, मोबीन खां, रफीक, सहाबुदीन सहित कई ठेकेदार और समर्थक मौजूद रहे|


मनोज अग्रवाल ने जनता से घर घर जाकर हाल चाल पूछा और जनसमस्या हल करने का वादा भी किया| बुजुर्ग और महिलाओ से सर पर हाथ रखवाकर आशीर्वाद भी माँगा| जनता ने हैन्डपम्प ख़राब होने और गली नाली निर्माण होने की शिकायत भी की| मनोज ने वादा किया की पिछले कार्यकाल में जो काम छूटा है उसे पूरा कराएँगे| मौके पर ही हैन्डपम्प की शिकायत नोट कर उसे तुरंत दुरस्त कराने के निर्देश भी देते रहे| इन मोहल्लो में मनोज का लोगो ने जमकर स्वागत भी किया और जिताने का भरोसा भी दिलाया| लोगो ने फूल मालाओं से मनोज को लाद दिया| मनोज ने छोटे बड़े साहब की दरगाह पर माथा टेका| मनोज ने कहा की वे चुनाव जीते या हारे वे विकास करते रहेंगे| वे अभी एम्एलसी है उसकी निधि से नगर का विकास होता रहेगा| चुनाव प्रचार में मनोज ने सामूहिक विवाह वाली बहनों के घर जाकर बहनों से चुनाव में मदद मांगी|