रामदेव समर्थकों ने राहुल को दिखाया काला बैनर

Uncategorized

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की नैया पार लगाने की कोशिश में जुटे राहुल गांधी के यूपी दौरे के आखिरी दिन सोनभद्र में आयोजित रैली में जमकर हंगामा हुआ। राहुल ने जैसे ही यहां अपना भाषण शुरू किया बाबा रामदेव के समर्थक कुछ युवक खड़े हो गए और उन्होंने राहुल के सामने काले रंग के विशाल बैनर लहरा दिए। उनकी इस हरकत से गुस्साए कांग्रेसियों ने इन युवकों की जमकर पिटाई की।

गौरतलब है कि राहुल का यूपी दौरे का आज आखिरी दिन है। सोनभद्र के दुध्धी में कांग्रेस ने आदिवासी सशक्तिकरण धन्यवाद रैली आयोजित की थी। इसमें भारी संख्या में भीड़ भी जुटी लेकिन रंग में भंग तब पड़ गया जब राहुल का भाषण शुरू होते ही खुद को बाबा रामदेव का समर्थक बता रहे कुछ लोगों ने वहां एक विशाल बैनर लहरा दिया।

बैनर में काला धन वापस लाने की मांग की जा रही थी। कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ये बैनर कैमरों में कैद हो गया। हकबकाए कांग्रेसी इन युवकों पर टूट पड़े और उनकी जमकर धुनाई की। बाद में पुलिस और सुरक्षा बलों के जवानों ने हस्तक्षेप कर युवकों को छुड़ाया।

गौरतलब है कि राहुल को इससे पहले भी उनके यूपी दौरे के दौरान काले झंडे दिखाए गए हैं लेकिन मारपीट की घटना नहीं हुई। ऐसा पहली बार है कि राहुल की रैली में बवाल हो गया और काला झंडा दिखाने वालों की लोगों ने पिटाई कर दी हो।