चोरों ने जरदोजी व्यापारी के घर से लाखों के नगदी व जेबर उड़ाये

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के नखास चौकी के अन्तर्गत मोहल्ला जंगबाज खां निवासी जरदोजी व्यापारी आविद पुत्र निजाम अली के घर बीती रात चोरों ने जमकर ताण्डव किया व लाखों रुपये के नगदी व जेबर उड़ा दिये। पुलिस को सूचना दी गयी है।

जरदोजी व्यापारी आविद ने बताया कि वह जरदोजी का व्यापार करता है। एक ही मकान में उसका बड़ा भाई रज्जाब अली, राशिद अली, शाजिद अली भी रहते हैं और अधिकतर जरदोजी का ही व्यापार करते हैं। बीती रात चोरों ने सबसे छोटे भाई आविद के कमरे में रखी अलमारी तोड़ दी और उसमें रखे तकरीबन ढाई लाख रुपये के जेबर व 36 हजार रुपये नगद उड़ा दिये। रात तकरीबन चार बजे लाइट आ गयी। आविद ने बताया कि वह अपने घर की छत पर सो रहा था। उसके साथ में परिवार के ही तकरीबन 20 लोग थे। दो मंजिल पर बने हाविद के कमरे के पास रखा स्टेबलाइजर बिजली आने से अचानक कट हो गया। तभी आविद कट ठीक करने के लिए छत से नीचे अपने कमरे के पास आया तो देखा कि अलमारी और बक्से का सामान तितर बितर पड़ा है। जिसकी सूचना उसने परिजनों के साथ-साथ पड़ोस में रह रहे नजर को दी। पड़ोसी नजर ने रात में ही शहर कोतवाल विजय बहादुर सिंह को चोरी की सूचना के बारे में बताया। मौके पर पहुंचे शहर कोतवाली के एसएसआई अशोक कुमार उपाध्याय ने मामले की जांच पड़ताल की।

आखिर चोर घर में आये कहां से
पीड़ित आविद ने बताया कि घर पर सभी लोग छत पर सो रहे थे। मुख्य दरबाजा अंदर से बंद था। फिर तीन मंजिल पर परिवार के सारे लोग सो रहे थे। चोरों के घर में घुसने का और कोई रास्ता नहीं था। फिर आखिर चोर आये कहां से। आविद ने बताया कि जब वह घटना होने के बाद नीचे उतरा तो मुख्य द्वार खुला था। आविद ने शंका जाहिर की कि रात में तकरीबन 11 बजे तक हम सभी लोग जाग रहे थे। तभी कोई व्यक्ति घर के अंदर घुस गया होगा। जिसने अंदर के बंद मुख्य द्वार को खोल दिया।

इस सम्बंध में शहर कोतवाली के एस एस आई अशोक कुमार उपाध्याय ने बताया कि मामला अभी संदिग्ध लग रहा है। प्रश्न इसी बात का उठता है कि जब दरबाजा बंद था और चोरों के घर में घुसने का कोई दूसरा रास्ता ही नही ंतो फिर चोर घुसे कहां से। उन्होंने बताया कि घटना की तहरीर दी गयी है। मौके से चोरों द्वारा लाये गये दो टकोरे बरामद हुए हैं। जांच पड़ताल की जा रही है।