एडीएम के छापे से आढ़तियों, दुकानदारों, मिलावटखोरों में हड़ंकप

Uncategorized

नबावगंज (फर्रुखाबाद): अपर जिलाधिकारी कमलेश कुमार ने बुधवार को नबावगंज क्षेत्र के गेहूं क्रय केन्द्रों पर छापा मारा। छापेमारी की सूचना लगते ही गेहूं आढ़तियों, मिठाई दुकानदारों व परचून दुकानदारों में हड़कंप मच गया। अधिकतर दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंद कर भाग गये।

एडीएम कमलेश कुमार ने पीसीएफ गेहूं खरीद केन्द्र नबावगज में छापा मार कर वहां टंगे कांटे को चेक किया व बांटों से बजन तुलवाकर देखा। गेहूं क्रय केन्द्र के सचिव मदन को कांटा बांट सही रखने के निर्देश दिये। सचिव से कहा कि सभी किसानों को एकाउंटपेयी चेक ही दी जाये। जिससे दलालों व बिचौलियों से निजात मिलेगी।
इसके बाद एडीएम क्रय विक्रय केन्द्र कायमगंज शाखा नबावगंज पहुंचे। जहां पर केन्द्र के सचिव रामऔतार मौके पर नहीं मिले। सचिव का लड़का केन्द्र पर मौजूद मिला। लड़के से गेहूं का पैकिट तुलवाया। जो 300 ग्राम ज्यादा पाया गया। उन्होंने अपना भी वेट तौलकर कांटा चेक किया। उन्होंने कहा कि किसी भी किसान के गेहूं को केन्द्र से वापस नहीं किया जायेगा। किसानों को उनका वाजिब मूल्य 1285 रुपये प्रति कुन्टल के हिसाब से मिलना चाहिए। सभी किसानों को एकांटपेयी चेक दी जाये। सहकारी समिति बबना पर भी एडीएम ने कांटा बाट चेक किया। यहां पर भी गेहूं का बोरा रखवाकर कांटे को परखा। इसके बाद उन्होंने अभिलेखों को भी देखा।
अपर जिलाधिकारी की निरीक्षण की सूचना लगते ही कस्बे के गेहूं व्यापारियों में हड़कंप मच गया। मिठाई दुकानदार व परचून दुकानदार भी छापेमारी के भय से अपनी-अपनी दुकानें छोड़कर भाग गये।