बेटे की मौत का आरोप कथित पुत्रबधु पर

Uncategorized

neeluफर्रुखाबाद : तकरीवन पंद्रह दिन पूर्व फ़ोटो ग्राफर नीलू कटियार कि मौत अज्ञात वाहन कि टक्कर से हो गयी थी | नीलू अपनी कथित पत्नी से मिलने जा रहा था | पंद्रह दिन बाद पुलिस कार्यालय पहुचे नीलू के परिजनों ने नीलू की मौत की जाँच करने की मांग की है| परिजनों ने नीलू की कथित पत्नी पर ही उसकी मौत का आरोप लगया है |

बीते बीस मार्च को नीलू कटियार अपनी कथित पत्नी मोनी से मिलने कानपूर जा रहा था | मोनी नीलू से विवाद करके बच्चो को लेकर वापस अपने मायके चली गयी थी | नीलू को पडोसी जनपद कन्नौज के गुरसहायगंज के निकट किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गयी | थाना पुलिस के माध्यम से सुचना नीलू के परिजनों को दी गयी थी | पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को दे दिया था | शव लेकर घटियाघाट पहुचे लेकिन उसकी कथित पत्नी ने शव का अंतिम संस्कार पुलिस के माध्यम रोक दिया गया था | बाद में मोनी के पहुचने पर शव का अंतिम संस्कार हो सका | मोनी को मूल रूप से इलाहाबाद का निवासी वताया गया है | जहा से वह अपने पति को छोड़ कर कानपूर में अपनी माँ के साथ रहने लगी थी |

लेकिन अब नीलू की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है | मृतक नीलू के परिजन शुक्रवार को एएसपी से मुलाक़ात की | नीलू के पिता विजय लाल कटियार ने आरोप लगाया की नीलू की मौत के पीछे उसकी कथित पत्नी मोनी का ही हाथ है मोनी ने ही नीलू को योजना के तहत मौत के घाट उतरवाया है |

मृतक के पिता विजय लाल ने नीलू की पत्नी मोनी उर्फ़ मोनिका कौर व उसकी माँ पर जान का खतरा बताया है | एएस ने जाँच करने का भरोसा दिया है |