एसडीएम के छापा मारते ही मिलावटखोर शटर गिराकर भागे

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : बाजार को मिलावट खोरी से पाक साफ करने के लिये उपजिलाधिकारी ने खाद्य निरीक्षक को साथ लेकर की छापा मारी। छापा मारी दल की खबर बाजार में जंगल की आग की तरह फैली। मिलावटखोरों ने धड़ाधड़ दुकानों के शटर गिराकर बाजार से भाग खड़े हुए ।  मार्केट में बंद दुकाने खुद एसड़ीएम को पुकार पुकार कर अपने अंदर दाल में काला होने की दास्तानें सुनाती नजर आई।
नगर में छापे मारी के दौरान एसड़ीएम ने सबसे पहले सत्यप्रकाश कौशल की दुकान पर अचानक जाकर वहां से बेसन का नमूना लिया। इस के बाद आदित्य की दुकान से उन्होने हल्दी का नमूना भरा। एसड़ीएम द्वारा छापा मारी की जाने की खबर सुनते ही दुकान दारों में दहशत फैल गई और वे धड़ा धड़ दुकानों के शटर गिराकर वहां से भागने लगे। अमरनाथ अपने बच्चे के साथ दुकानपर बैठे दुकानदारी कर रहे थे जैसे ही उन्हे उपजिलाधिकारी के छापे की खबर मिली वे खौफ के मारे इतने घबरा कर भागें कि दुकान पर बैठे अपने बच्चे को भी साथ न लेजासके बच्चे की समझ में जब मामला नही आया तो वह दुकान पर रोने लगा उसे रोता देख एसड़ीएम को दया आगई और वह अगली दुकान की जानिब बढ गये। और अवनीश एराम किशन की दुकान से सरसों के तेल का नमूना उठा लिया। इस दौरान क्षेत्र की सभी दुकाने बंद हो चुकी थी।

उपजिलाधिकारी ने पीसीएफ गोदाम पर छापा मारा वहां पर उन्होंने आमद स्टाक और लक्ष्य की गहनता से जांच की यहां से जाच करने के पश्चात वे उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी कल्याण निगम के गेंहू खरीद केन्द्र पर गये और खरीद व भुगतान की स्थिति व वजन की समीक्षा की। यहां पर उन्हे सुनील कुमार पान्ड़े अनुपस्थित मिले। पूछने पर लोगों ने 14 तारीख की बीमारी का पर्चा 16 तारीख को दिखाया यहां पर रामऔतार भी अनुस्थित पाये गये।  इस स्थित पर उपजिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और भविष्य में ऐसी गलती मिलने पर कठोर कार्यवाही की चेतावनी दी।इस दौरान व्यापार मंड़ल के नेता भी आ गये व्यापार मंड़ल के नेताओं में नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता जिला महामंत्री मनोज कौशल, अमित सेठ  आदि लोग मौजूद रहे।