बदलेगा पल्ला चौकी का स्थान

Uncategorized

chauki pallaफर्रुखाबाद: जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पल्ला चौकी का स्थान बदलने के निर्देश दिये| जिसको लेकर तहसीलदार सदर को कहा गया है|

पटेल पार्क के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह कि नजर पार्क के अंदर बनी पल्ला चौकी पर गयी| उन्होंने पार्क के अंदर खुली चौकी को हटाने कि बात कही और कहा कि चौकी जनता के सामने होनी चाहिए जिससे लोग आसानी से अपनी फरियाद ला सके| उन्होंने पार्क के गेट के बाहर बने एक पुराने भवन की छत पर टिन आदि डालने के बाद उसमे चौकी को खोलने की बात कही| जिस पर एसपी ने भी अपनी मोहर लगा दी|
जिलाधिकारी ने उस भवन पर टिन डलबाने के निर्देश तहसीलदार सदर को दिये है|