हिजाम ने एसपी को सौपा श्रधांजलि पत्र

Uncategorized

hjmफर्रुखाबाद: शहीद शहर कोतवाल राजकुमार सिंह की हत्या के प्रति अपनी भावनाओ को व्यक्त करते हुये हिन्दू जागरण मंच के नेताओ ने पुलिस अधीक्षक को श्रधांजलि पत्र सौपा| हिजाम ने कहा के वे एक सच्चे कानून के रक्षक थे|

हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा के नेतृत्व में संगठन के नेता पुलिस अधीक्षक विजय यादव से मिले| उन्होंने उन्हें कोतवाल की शहादत को याद करते हुये उन्हें एक श्रधांजलि पत्र सौपा| संगठन ने पुलिस प्रशासन को धन्यवाद देते हुये कहा है कि जिस तरह पुलिस कर्मियों व अधिकारियों ने अपने वेतन से कुछ धनराशि काट कर शहीद के परिवार को सौपी है| वह बहुत ही धन्यवाद के पात्र है|

इस दौरान राहुल भाटिया, राजदीप गुप्ता, विवेक यादव, प्रतीक सक्सेना, सुमित सक्सेना, विनोद कुमार किशन शर्मा आदि मौजूद रहे|