माया न दी बसपा कार्यकर्ताओं को निकाय चुनाव लड़ने की अनुमति

Uncategorized

बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने अपना एक फैसला पलटते हुए अपने कार्यकर्ताओं को उत्तर प्रदेश के आगामी स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने की इजाजत दे दी है। बसपा प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि बसपा के सभी छोटे-बड़े पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की सपा सरकार की ‘जुल्म-ज्यादतियों’ के खिलाफ अभी तक हर स्तर पर काफी डटकर मुकाबला किया है और स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने की उनकी इच्छा च सम्मान करते हुए मायावती ने उन्हें इन त्रिस्तरीय चुनावों के मैदान में उतरने की इजाजत दे दी है। प्रवक्ता ने बताया कि अब पार्टी कार्यकर्ता नगर निगम, नगर पालिका परिषद तथा नगर पंचायत के सभी पदों पर चुनाव लड़ सकेंगे।

मायावती ने स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने की अनुमति देने के साथ ही कार्यकर्ताओं को सख्त हिदायत भी दी है कि वे प्रचार के दौरान पार्टी के चुनाव निशान या झंडे का इस्तेमाल नहीं करेंगे और प्रचार सामग्री में उनका अथवा बसपा संस्थापक कांशीराम की तस्वीर का प्रयोग भी नहीं करेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि बसपा की संबंधित जिला एवं विधानसभा इकाइयां स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप से स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं को विजई बनाने का पूरा प्रयास करेंगी। इसके लिए इन इकाइयों को निर्देश दे दिए गए हैं।