नगर मजिस्ट्रेट बने नगर पालिका फर्रुखाबाद के निर्वाचन अधिकारी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी डा0 मुथुकुमार स्वामी ने नगर निकाय चुनाव के लिए निकायवार निर्वाचन व सहायक निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है। नगर पालिका फर्रुखाबाद के लिए नगर मजिस्ट्रेट भगवानदीन वर्मा को व नगर पालिका कायमगंज के लिए एसडीएम सदर अरुण कुमार को निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है।

जिलाधिकारी की ओर से जारी सूची के अनुसार नगर पालिका फर्रुखाबाद के लिए नगर मजिस्ट्रेट भगवानदीन वर्मा, नगर पंचायत मोहम्मदाबाद के लिए रवीदत्त अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, नगर पंचायत कमालगंज के लिए रमेशचन्द्र गौतम सहायक महानिरीक्षक स्टाम्प, नगर पालिका कायमगंज के लिए अरुण कुमार उपजिलाधिकारी सदर, नगर पंचायत कंपिल के लिए ओंकारनाथ यादव जिला प्रोवेशन अधिकारी, नगर पंचायत शमशाबाद के लिए बी के आर्या अधिशासी अभियंता नलकूप को निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। डा0 रामप्रकाश परियोजना प्रबंधक कृषि विज्ञान केन्द्र को रिजर्व में रखा गया है।

इसी प्रकार सहायक निर्वाचन अधिकारियों में महेन्द्र सिंह बीडीओ बढ़पुर व रामजुगुन भारती बीडीओ शमशाबाद को फर्रुखाबाद में, अनिल कुमार मिश्रा खण्डीय लेखाधिकारी पीडब्लूडी को कायमगंज, दिनेश सिंह खण्ड लेखाधिकारी आर ई एस को कमालगंज, एमसी भारती जिला आलू विकास अधिकारी को मोहम्मदाबाद, आर के सिंह सहायक अभियंता मण्डी को शमशाबाद और डीके वर्मा प्रधानाचार्य राजकीय पॉलीटेक्निक को कंपिल में सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है।