प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए को घेरकर काटा बबाल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने मंगलवार को शिक्षकों की समस्याओं को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कौशल किशोर का घेराव कर उनके कार्यालय में जमकर बबाल काटा।

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विजय बहादुर यादव के नेतृत्व में लगभग आधा सैकड़ा शिक्षक बीएसए कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने शिक्षकों की समस्याओं से सम्बंधित 11 सूत्रीय ज्ञापन पत्र बीएसए कौशल किशोर को सौंपा। ज्ञापन देने पहुंचे शिक्षक संघ के नेताओं के साथ बीएसए कौशल किशोर की तीखी झड़पें हो गयीं। बबाल बढ़ता देख बीएसए ज्ञापन लेकर अपने कार्यालय से उठ गये तो शिक्षकों ने उन्हें पुनः फील्ड में घेर लिया।

शिक्षकों ने सौंपे गये ज्ञापन पत्र में मांग की कि जनगणना कार्य में शिक्षकों की ड्यूटी न लगायी जाये। प्रमोशन प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ की जाये। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित शिक्षकों, शिक्षामित्रों के खिलाफ नियम विरुद्व तरीके से सीधे बर्खास्तगी पत्र दिये जा रहे हैं उनसे पहले स्पष्टीकरण मांगा जाय।

इस दौरान कोषाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह यादव, मंत्री मुकेश कुमार शाक्य के अलावा रवेन्द्र यादव, राजकिशोर शुक्ला, के पी सिंह, राजेश यादव, श्याम सिंह, जितेन्द्र यादव आदि शिक्षक मौजूद रहे।