पत्‍‌नी के फोन से परेशान तीन बच्चों के पिता ने दे दी जान

Uncategorized

पत्‍‌नी को मोबाइल फोन तीन बच्चों के पिता की मौत की वजह बन गया। पत्‍‌नी आए दिन फोन पर लंबी बात करती थी, जोकि युवक को नागवार था। मंगलवार को इसी बात पर फिर विवाद हुआ जिसके बाद युवक फंदे पर झूल गया।

संजय गुप्ता पुत्र हरीशंकर गुप्ता बारादरी के कटरा चांद खां के रहने वाले थे। उनके भाई राजकुमार गुप्ता ने बताया कि संजय की पत्‍‌नी मीनू गुप्ता अक्सर फोन पर बात करती थी। संजय को यह पसंद नहीं था जिसको लेकर दोनों विवाद होता था। मंगलवार को संजय के तीनों बच्चे सपना, सिमरन, चिराग बाहर गये हुए थे। इसी दौरान दोनों के बीच झगड़ा हो गया। मीनू गुस्से में घर से बाहर चली गई। उसकी गैरमौजूदगी में संजय ने साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। कुछ देर बाद घर लौटे बच्चों ने पिता को फंदे पर लटका देखा तो चीख पड़े। उनके रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी वहां पहुंच गए और संजय को फंदे से नीचे उतारा गया।

जबकि मीनू ने बताया कि शाम को संजय ने उनसे खाना मांगा था। खाना देने के बाद वह छत पर चली गई। कुछ देर बाद बच्चों के रोने, चीखने की आवाज आई तो नीचे आई। देखा कि संजय ने फांसी लगा ली है। उन्हें तुरंत फंदे से नीचे उतारकर इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गये। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।