बसपा विधायक ताहिर के काफिले पर ग्रामीणों का पथराव, खदेड़ा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कमालगंज के निवर्तमान विधायक व पड़ोसी जनपद कन्नौज के छिबरामऊ से विधानसभा का चुनाव लड़ रहे ताहिर हुसैन सिद्दीकी के काफिले पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। ग्रामीणों के हमले में उनके काफिले के साथ गये दो वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गये हैं।

कन्नौज के थाना विशुनगढ़ के ग्राम धनसिंहपुर में शनिवार को प्रचार पर निकले विधायक ताहिर हुसैन सिद्दीकी के काफिले पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। पथराव के कारण उनके काफिल के दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गये हैं। ताहिर ने इस मामले में दो दर्जन अज्ञात ग्रामीणों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी है। थानाध्यक्ष विशुनगढ़ ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पथराव में गांव के ही कुछ किशोर सम्मिलित थे।