साहब के घर जूतों के डिब्बों में मिलीं नोटों की गड्डियां

Uncategorized

मध्य प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारियों पर लोकायुक्त का शिकंजा कसने का सिलसिला जारी है। भोपाल में लोकायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर ए एन मित्तल के घर पर छापेमारी की है। शुरुआती जांच के मुताबिक छापे में अब तक 100 करोड़ की संपत्ति का खुलासा हो चुका है।

लोकायुक्त की टीम ने जब गुरुवार सुबह कार्रवाई शुरू की तो उन्हें जूते के डिब्बों और पॉलीथीन में भरकर रखे नोटों के बंडल मिले। इनमें से कई बंडल हजार-हजार के नोटों के थे। मित्तल पर आय से अधिक संपति का आरोप है। छापेमारी के बाद शुरुआती जांच में मित्तल के पास से 50 करोड़ से अधिक का की संपत्ति का अंदाजा लगाया गया है।

इसमें भोपाल में 50 एकड़ जमीन, शांति निकेतन इलाके में एक आलीशान मकान, दो लक्जरी कार, साथ ही बड़ी तादाद में ज्वैलरी और कैश मिला है। यही नहीं, लोकायुक्त को छापे में विदेशी मुद्राएं, 5 विदेशी नस्त के कुत्ते भी मिले हैं। मित्तल के खिलाफ कई घोटाले मामले में पहले ही जांच चल रही है। मित्तल पर मेडिकल एक्युप्मेंट्स और फार्मा कम्पनियों के साथ सांठ-गांठ करके करोड़ों की मोटी घूस लेने का आरोप है।

स्वास्थ्य विभाग मित्तल के डायरेक्टर के अलावा इसी महकमे में ऑडिटर के पद पर काम करने वाले गणेश किरार के घर पर भी लोकायुक्त ने छापेमारी की। किरार के यहां सवा दस लाख रुपए नकद, मानसरोवर कॉम्पलेक्स और आमेर कॉम्पलेक्स एमपी नगर में दो दुकानें, रायसेन में 20 एकड़ जमीन, भैरोंपुर में जमीन और साकेत नगर में दो मकान मिले हैं।

लोकायुक्त सूत्रों के अनुसार किरार स्वास्थ्य विभाग की खरीदी से जुड़ा हुआ है और कोई भी बड़ा ऑर्डर किरार की जानकारी के बिना नहीं होता। दोनों के पास से कई बैंक खातों का भी ब्यौरा मिला है| हाल ही में मध्य प्रदेश के दर्जनों सरकारी अफसरों के घरों पर लोकायुक्त पुलिस ने छापे मारे गए हैं जिनके पास से करोड़ों की संपत्ति बरामद हुई थी।