जमानत नहीं लेंगे अन्ना, जेल से होगा अनशन

Uncategorized

दिल्ली में अनशन करने से पूर्व अन्ना हजारे और उनकी टीम के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद टीम अन्ना ने घोषणा की है कि अन्ना हजारे जमानत नहीं लेंगे। टीम अन्ना ने बताया कि अन्ना जेल में ही अनशन आरंभ करेंगे और मांग पूरी होने तक अनशन जारी रखेंगे।

अन्ना की टीम के सदस्य और कानून के जानकार प्रशांत भूषण का कहना है कि गिरफ्तारी गैर-लोकतांत्रिक है। इसी के साथ उन्होंने गिरफ्तारी की निंदा की है। अन्ना की गिरफ्तारी के बाद अब उनकी कोर टीम की बैठक होगी जो आगे की रणनीति तय करेगी।

वहीं इस गिरफ्तारी के खिलाफ विपक्ष ने एक सुर से आवाज उठाई है। कम्यूनिस्ट नेता

गुरुदास दासगुप्ता ने कहा कि गिरफ्तारी गलत है। अरविंद गौड़ ने कहा कि यह लोकतंत्र पर काला धब्बा है।