अधिवक्ताओ व तहसील कर्मियों ने उपजिलाधिकारी का किया स्वागत

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : तहसील आगमन पर उपजिलाधिकारी का अधिवक्ताओ ने फूल मालायें पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर एसडीएम रवेन्द्र कुमार वर्मा ने कहा कि पहले जैसा सहयोग मिला तो किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा। एसडीएम को फूल मालाओं से लाद कर और मिष्ठान वितरण किया गया।
रवेन्द्र कुमार वर्मा का मंगलवार को कायमगंज आगमन पर तहसील स्टाफ के साथ बार एसोसिएशन ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।  श्री वर्मा को फूलमालाये पहनाकर और मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया गया। जिस समय तहसील स्टाफ  के साथ अधिवक्ता गण उनका स्वागत कर रहे थे वहां मौजूद आम आदमी के चेहरे पर भी खुशी और संतोष को भाव नजर आ रहे थे। क्योकि श्री वर्मा अपने पिछले कार्यकाल की इमानदारी कर्तव्य निष्ठा और त्वरित कार्यवाही के लिए आज भी लोगों में चर्चित और प्रतिष्ठित है।

इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कर्मवीर रस्तोगी ने श्री वर्मा का स्वागत करते हुए कहा कि कायमगंज में उपजिलाधिकारी का चार्ज लेने पर मै श्री वर्मा का इस अपेक्षा के साथ स्वागत करता हूं कि एक बार फिर लोगों को न्याय और समस्यायों से निजात मिलेगी। पूरे क्षेत्र में अमन शान्ति और विकास की गंगा बहेगी।

बार एसोसिएशन के सचिव सतेन्द्र सिंह गंगवार ने कहा कि श्री वर्मा का पिछला कार्यकाल भी इमानदारी और फौरी न्याय के लिये लोगों में आज भी चर्चित है उनके पिछले कार्यकाल में लोगों को अपनी शिकायतों और समस्याओं के निदान के लिए कार्यालयों के चक्कर नही लगाने पड़ते थे। लोग अपनी अपनी ड्यूटी पूरे समय मुस्तैदी और इमानदारी से करते थे। यह श्री वर्मा की मुस्तैदी और इमानदारी का ही नतीजा था। हमें आशा है कि इस बार भी श्री वर्मा अपने पिछले कार्यकाल के अनुरूप जनता को राहत प्रदान करेगें।
स्वागत सभा को सम्बोधित करते हुए उपजिलाधिकारी रवेन्द्र कुमार वर्मा ने कहा कि मेरे पिछले कार्यकाल की तरह मुझे इस बार भी आपके सहयोग की आवश्कता है आप अपनी अपनी जगह पर पूरे ताल मेल ईमानदारी के साथ अपने कार्यों को निपटाते रहे और काम को पैन्ड़िग में न डाले । लोगों की शिकायतों और समस्याओं को सुने और उनका निस्तारण करते रहे। कही भी किसी प्रकार की कोताही और अनियमितता बर्दाश्त नही की जाएगी।

इस अवसर पर विनोद गंगवार ,अवनीश कुमार ,अनोखेलाल ,इन्द्रेश कुमार ,अनीस खां ,सामोश बाबू कठेरिया ,पंवन कुमार ,प्रदीप यादव संजीव कुमार सहित भारी संख्या में अधिवक्ता एवं तहसील कर्मचारी मौजूद रहे।