फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला काशिमबाग निवासी नीरज कुमार जाटव पुत्र रामगोपाल जाटव ने अपनी ही पत्नी अनुपम को दहेज के चक्कर में जलाकर मौत के घाट उतार दिया और शव को नर्सिंगहोम में छोड़कर व घर में ताला डालकर फरार हो गया।
अनुपम की मां कांतीदेवी पत्नी श्रीप्रकाश निवासी गांधीनगर हर्ष बिहार दिल्ली ने बताया कि नीरज हमारे रिश्तेदारी का ही लड़का था। तकरीबन एक वर्ष पूर्व नीरज की बहन प्रीती की शादी हुई थी। जिसमें अनुपम व हम सभी लोग शामिल होने आये थे। जहां नीरज ने अनुपम को पसंद कर लिया था। कई दिन रुकने के बाद जब हम लोग घर दिल्ली वापस जाने लगे तो नीरज ने अनुपम से शादी करने को लेकर जहर खा लिया। जिसको काफी प्रयास के बाद बचाया जा सका था।
कांतीदेवी ने बताया कि प्रीती की शादी के दो माह बाद नीरज ने अनुपम के साथ प्रेम विवाह कर लिया और कुछ दिन तो वह अनुपम के साथ ठीकठाक रहा। लेकिन आवारा किस्म का नीरज ज्यादा दिनों तक शरीफ बनकर नहीं रह सका और आखिर उसने अपना असली रूप दिखा ही दिया। आये दिन अनुपम के साथ मारीपट व गालीगलौज का सिलसिला शुरू हो गया। अनुपम ने इस बात की जानकारी अपने मायके वालों को भी दी थी। अनुपम शादी के दौरान अपने साथ 50 हजार रुपये भी लेकर आयी थी। अनुपम खुद दिल्ली के गांधीनगर में एक्सपोर्ट कंपनी में काम करती थी।
पैसे की भूख बराबर नीरज पर हावी होती चली गयी और गुरुवार को देर रात नीरज व उसके परिजनों ने अनुपम को आग लगाकर हत्या कर दी व घर पर ताला डालकर फरार हो गये। अनुपम के मायके वालों को पड़ोसियों ने सूचना दी तो बड़ी बहन किरन प्रभा, मां कांतीदेवी अन्य परिजनों के साथ पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने तिवारी नर्सिंगहोम से जली अनुपम के शव को बरामद कर लिया। पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अनुपम की मां कांतीदेवी के अनुसार नीरज के घर में सास कुसुमा, दो ननद ज्योती, पूजा, ससुर रामगोपाल रहते थे। सभी आरोपी फरार हैं। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम होने के बाद घटना की रिपोर्ट दर्ज की जायेगी।
कर्नलगंज चौकी इंचार्ज ने बताया कि महिला खाना बनाते समय जली है। परिजनों ने ही भर्ती कराया। जांच करने के बाद कार्यवाही की जायेगी।