सुब्रमण्यम स्वामी भी नहीं दिला पाए आसाराम को जमानत

Uncategorized

जोधपुर: नाबालिग से बलात्कार के आरोप में जोधपुर जेल में बंद आसाराम को एक बार फिर झटका लगा। जोधपुर सेशन कोर्ट ने तीसरी बार आसाराम की जमानत याचिका खारिज कर दी। आसाराम केस में अब अगली सुनवाई 29 जून को होगी।

इससे पहले दो बार सेशन कोर्ट, दो बार जोधपुर हाईकोर्ट और एक बार सुप्रीम कोर्ट में आसाराम की जमानत याचिका रद्द कर चुका है। सिंतबर 2013 से आसाराम न्यायिक हिरासत में जेल में है। आज खुद वरिष्ठ वकील सुब्रमण्यम स्वामी आसाराम की पैरवी करने पहुंचे थे।
सुब्रमण्यम स्वामी भी नहीं दिला पाए आसाराम को जमानतसुब्रमण्यम स्वामी ने आसाराम की उम्र और स्वास्थ्य को देखते हुए कोर्ट से जमानत देने की मांग की थी।। लेकिन बचाव पक्ष ने गवाहों के बयान अधूरे रहने और पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज होने का हवाला देकर जमानत का विरोध किया। पांचवीं बार आसाराम की जमानत याचिका खारिज हुई है।

पेशी से से पहले आसाराम ने कहा कि उन्हें जमानत की पूरी उम्मीद है, लेकिन उनकी उम्मीद पूरी नहीं हुई। आज बड़ी संख्या में आसाराम समर्थक कोर्ट कैंपस और आस-पास जमा हुए थे। पुलिस ने इन्हें कोर्ट से खदेड़ा। पर ये आसपास जमे रहे।