बेसिक शिक्षा का हाल: कक्षा पांच का छात्र नही लिख सका राजा हरिश्चन्द्र का नाम

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : शिक्षको की लापरवाही से बच्चों का भविष्य अंधकार में डूबा हुआ है। उपजिलाधिकारी डॉ महेन्द्र कुमार मिश्र ने आधा दर्जन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जहां विद्यालय में छात्र ब्लेक बोर्ड पर राजा हरिश्चन्द्र का नाम नही लिख सका। वही एक अन्य विद्यालय में कक्षा पांच के छात्र ने नौ का पहाड़ा उपजिलाधिकारी को न सुना सका। जिस पर उपजिलाधिकारी ने विद्यालय के शिक्षको की जमकर फटकार लगाई। वहीं कई विद्यालय मे शिक्षक अनुपस्थित मिले।
शुक्रवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी श्री मिश्रा ने क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय दमदमा गिर्द, मीरपुर, बरझाला प्रथम, बरझाला द्वितीय के अलावा इसी गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिक्षको में हड़कप मचा रहा। प्राथमिक विद्यालय बरझाला द्वितीय में उपजिलाधिकारी ने कक्षा पांच के छात्र से ब्लेक बोर्ड पर राजा हरिशचन्द्र का नाम लिखने को कहा। मगर छात्र नाम न लिख सका। इसके बाद उपजिलाधिकारी ने कक्षा दो के छात्र से नौ का पहाड़ा सुनाने को कहा जिस पर छात्र ने उपजिलाधिकारी को तपाक से बोला कि हमयें याद नाय। यह सुनकर उपजिलाधिकारी ने शिक्षा के प्रति लापरवाही बरतने पर वहां मौजूद शिक्षक को जमकर फटकार लगाई और कहां कि बच्चों को विद्यालय में क्या पढ़ाया जाता हैं। यह सुनकर शिक्षक को पसीने छूट गये। उसके बाद उपजिलाधिकारी ने शिक्षक उपस्थित रजिस्टर देखा जिसमें शिक्षक मोहित सिंह अनुपस्थित मिले। वहीं पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरझाला में अल्पना गंगवार विद्यालय से गायब मिली जिस उन्होने वहा मौजूद शिक्षको से कहा कि बच्चो की पढ़ाई में सुधार न हुआ तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।