खुली बैठक में कोटा चयन कराये जाने को ग्रामीणों ने डीएम से लगायी गुहार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: विकासखण्ड नबावगंज क्षेत्र के ग्राम रसीदपुर मेई के कोटेदार चन्द्रप्रभा द्वारा राशन वितरण मे अनियमिततायें पाये जाने पर उपजिलाधिकारी कायमगंज ने कोटा निरस्त कर पड़ोस के गांव से कोटा अटैच कर दिया था। ग्रामीणों ने राशन कोटे का आंवटन खुली बैठक में कराये जाने को लेकर जिला सर्वोदय मण्डल के पदाधिकारियों के साथ पहुंचकर जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम मेई के ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी फर्रुखाबाद को खुली बैठक में चयन कराये जाने हेतु प्रार्थनापत्र पहले भी दे चुका है। जिसका अनुपालन अभी तक नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी कायमगंज को भी तीन बार प्रार्थनापत्र दिया है। लेकिन एडीओ पंचायत/ग्राम पंचायत सचिव अपने निजी स्वार्थों के कारण खुली बैठक में चयन नहीं करा रहे हैं। एडीओ पंचायत/ग्राम पंचायत सचिव सभी कायदा कानूनों का खुला उल्लंघन कर ग्रामीणों का शोषण कर रहे हैं।

सर्वोदय मण्डल के पदाधिकारियों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी से मांग की कि वीडीओ/एडीओ पंचायत एवं ग्राम पंचायत सचिव ब्लाक नबावगंज को खुली बैठक में कोटा चयन कराये जाने सम्बंधी आदेश पारित किया जाये।
इस मौके पर लक्ष्मण सिंह एडवोकेट, संजीव कुमार, प्रेमपाल, संजेश कुमार, संतराम, महेन्द्र सिंह, सुखवासी लाल आदि मौजूद रहे।