कोचिंग गयी छात्रा नगदी व जेबर लेकर प्रेमी संग फुर्र

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला साहबगंज चौराहा निवासी बृजेश की 16 वर्षीय पुत्री काल्पनिक नाम रीना कोचिंग जाते समय प्रेमी के साथ नगदी जेबर लेकर रफूचक्कर हो गयी।

लड़की के पिता बृजेश ने कोतवाली में दी गयी तहरीर में बताया कि उसकी पुत्री रीना कल शाम चार बजे मठियादेवी मंदिर की तरफ कोचिंग पढ़ने के लिए गयी थी। तभी गढ़ी कोहना निवासी शाहरुख पुत्र अंसार उसे भगा ले गया। बृजेश ने बताया कि रीना अपने साथ 25 हजार रुपये के अलावा अन्य गहने भी ले गयी है। पुलिस ने शाहरूख के मामा इमरान व दोस्त राजू निवासी गढ़ी कोहना को गिरफ्तार कर लिया।
इमरान ने बताया कि पिछले तीन माह से रीना के साथ शाहरुख का प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस ने हम लोगों को बेकसूर होने के बावजूद भी पकड़ लिया। फिलहाल कोतवाली पुलिस घटना के बारे में जांच पड़ताल में जुटी है।