इन्स्पेक्टर व एसएसआई में गाली-गलौज

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर क्षेत्र की कोतवाली के इन्स्पेक्टर व एसएसआई के बीच हुयी जमकर गाली-गलौज| पुलिस विभाग में जबर्दस्त चर्चा का विषय बनी है| दोपहर के समय इन्स्पेक्टर व एसएसआई कार्यालय में मौजूद थे|

गाय काटने के मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के वजाय लीपा-पोती की गयी| इस बात की शिकायत मिलने पर एसपी ने इंस्पेक्टर को हड़काया था| इसी बात से भन्नाए इन्स्पेक्टर ने पूरा गुस्सा एसएसआई पर निकालते हुए रुपये लेने तक का आरोप लगा दिया|

विवाद यहीं तक होता तो गनीमत थी, गाली देने के लिए विख्यात इंस्पेक्टर ने एसएसआई को भी गरियाया| बेइजत्ती होती देख एसएसआई ने भी इंस्पेक्टर को गाली की उसी भाषा में करारा जवाव दिया| इस दौरान वहां बसपा के जिला स्तर के नेता भी मौजूद थे| अभी तक इंस्पेक्टर सिपाही , दीवान व दरोगाओं पर गुस्सा उतारते रहे जो जवाव न देकर खामोश रहते थे| परन्तु आज एसएसआई ने इंस्पेक्टर की भी धो डाली|